नौकरानी और बच्चों को बचा रहे सैफ अली खान पर हुए चाकू से 6 वार, एक्टर की वाहवाही कर रहे फैंस, बताया 'रियल हीरो'
Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान के घर पर कल रात जब चोर घुसा, तो उसकी नौकरानी से हाथापाई हो गई. सैफ इस दौरान बीच में आए तो हमलावर ने उनपर वार कर दिया. अब सैफ की बहादुरी की फैंस तारीफ कर रहे हैं.

Saif Ali Khan Stabbed While Saving Maid And Kids: सैफ अली खान के घर पर कल रात एक शख्स घुस गया था जिसने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद एक्टर को कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं. फिलहाल उनकी दो बड़ी सर्जरी हुई है और अब वो खतरे से बाहर हैं. अब तक की जानकारी के मुताबिक सैफ अपनी घर की नौकरानी और बीवी-बच्चों को बचाते हुए हमले का शिकार हुए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक हमलावर सैफ अली खान की बराबर वाली बिल्डिंग से उनकी इमारत में कूदा था. वो पहले नौकरानी और फिर बच्चों के कमरे में आ घुसा. सैफ के घर की हाउसहेल्प हमलावर को देखकर चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आए. इस दौरान हमलावर और हाउसहेल्प के बीच हाथापाई हो रही थी और तभी हमलावर ने सैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
सैफ अली खान ने जिस तरह नौकरानी और बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी, फैंस इसे लेकर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें असल हीरो बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'एक्टर सैफ अली खान अपनी नौकरानी को बचाने में घायल हो गए, क्या स्टार है. जल्दी से ठीक हो जाओ हीरो.' दूसरे ने पोस्ट किया- 'सैफ अली खान असल जिंदगी के हीरो हैं. उसके लिए दुआ कर रहा हूं.'
Actor Saif Ali Khan got injured saving his househelp, What a star! 🥺💅
— MONA (@Hey_DarLingssss) January 16, 2025
Get well soon hero!!🧿🎀
#SaifAliKhan is real life hero
— Dr. Stephen Vincent Strange (@KumarTimes8) January 16, 2025
Praying for him 🙏
एक फैन ने पोस्ट में लिखा- 'एक बाप की मोहब्बत कोई डर नहीं जानती. यहां तक कि उसे खतरे का भी सामना करना पड़े. घर के अंदर अपने दो छोटे बच्चों के साथ डकैती के दौरान अपने परिवार की रक्षा करते समय सैफ अली खान को चाकू मार दिया गया था. उनके ठीक होने और उनके परिवार के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं.'
A father’s love knows no fear, even in the face of danger.
— Yash Tiwari (@DrYashTiwari) January 16, 2025
Saif Ali Khan was stabbed while protecting his family during a robbery, with his two little kids inside the house. Praying for his recovery and strength for his family 🙏🏻#SaifAliKhan | #Bollywood pic.twitter.com/pkmboCmad5
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

