सैफ अली खान पर हुआ हमला तो कहां थीं करीना कपूर? एक्टर के बयान और पुलिस की जानकारी में बड़ा कंफ्यूजन
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर जब चाकू से हमला हुआ तो करीना कपूर कहां थीं, इसे लेकर काफी कंफ्यूजन है. सैफ और करीना की टीम के बयान पुलिस की जानकारी से मेल नहीं खा रहे हैं.
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया. खबर है कि सैफ अली खान के घर में कल देर रात चोर घुस गया था और उसी ने एक्टर पर चाकू से एक के बाद एक 6 वार कर दिए. ऐसे में सैफ की पत्नी करीना कपूर के घर में मौजूद होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
एबीपी न्यूज को करीना कपूर की टीम ने बताया है कि सैफ अली खान के साथ जब ये हादसा हुआ तो करीना कपूर घर पर ही थीं. वहीं सैफ अली खानने अपने बयान में कहा है कि हमले के वक्त करीना घर पर ही थीं. सैफ ने अपने बयान में कहा, 'कल रात जब घर में थे तो अचानक किसी ने हमला किया. घर में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे.'
हमले के वक्त पार्टी कर रही थीं करीना कपूर?
वहीं पुलिस का कहना है कि जब सैफ अली खान पर हमलावर ने चाकू से वार किया तो करीना कपूर घर पर नहीं थी. सैफ को अस्पताल भी उनका स्टाफ और ड्राइवर लेकर गया. करीना बाद में अपनी बहन करिश्मा के साथ अस्पताल पहुंचीं और फिर घर लौट आईं. इसके अलावा करीना ने कल रात इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी लगाई है जिसमें वे करीना कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं.
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान
एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया गया और इस हमले में उनकी गर्दन पर 10 सेमी की गहरी चोट आई. सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का कुछ हिस्सा घुसा रह गया था, जिसे कल रात सर्जरी करके हटा दिया गया. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी चल रही है.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर का पहला रिएक्शन, बताया पति का हाल