Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके घर में ही किसी अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. ये मामला बीती रात का है जब उनके घर में एक शख्स घुस गया और एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया. अनजान शख्स चोरी करने के लिए सैफ के घर में घुसा था और इसी दौरान वो सैफ से भिड़ गया. फिलहाल एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.
हमले के वक्त कहां थीं करीना कपूर?
बीती रात हुए इस हमले के दौरान सैफ अली खान की फैमिली भी घर पर ही मौजूद थी. वाइफ करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जेह भी घर पर ही मौजूद हैं. इस हादसे से वे डर गए. करीना कपूर सैफ अस्पताल लेकर नहीं गईं. सैफ का सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर एक्टर को जख्मी हालत में हॉस्पिटल लेकर गईं और देर रात करिश्मा कपूर भी पहुंच गईं. 4 बजकर 30 मिनट तक करिश्मा पहुंच चुकी थीं.
हॉस्पिटल पहुंचीं सैफ की बहन और जीजा
जब सैफ अली खान को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, तो उसके बाद करीना कपूर घर लौट गईं क्योंकि बच्चे घर पर अकेले थे. इसके बाद सैफ की बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी हॉस्पिटल पहुंचे थे.
रीढ़ की हड्डी में घुसा चाकू का हिस्सा
सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर उत्तेमानी ने बताया कि एक्टर के शरीर पर 6 वार हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. सैफ अली खान पर जिस चाकू से हमला हुआ उसका कुछ हिस्सा रीढ़ की हड्डी में घुस गया है. हालांकि एक्टर पैरालाइज्ड होने से बच गए हैं. उनकी सर्जरी बहुत नाजुक थी.
पहले नौकरानी पर हुआ था हमला
हमला सबसे पहले सैफ के घर की नौकरानी पर किया गया था. नौकरानी और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रूम से बाहर आ गए थे और इसी दौरान हमलावर ने उन पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर 6 बार हुआ हमला, घाव गहरे, लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताई डिटेल्स