Saif Ali Khan Attacked With Knife: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. एक अनजान शख्स ने सैफ के घर में घुसकर ही उनपर 6 बार चाकू से वार कर दिया. ऐसे में एक्टर की वाइफ करीना कपूर का इस मामले पर पहला रिएक्शन सामने आया है.
करीना कपूर का पहला बयान
करीना कपूर की टीम की तरफ से जारी की गई स्टेटमेंट में एक्ट्रेस ने बीती रात का मामला बताया है और सैफ की तबीयत का भी हाल सुनाया है. उन्होंने कहा- 'घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई. सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.'
करीना कपूर ने मीडिया और फैंस से की रिक्वेस्ट
स्टेटमेंट में आगे करीना ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा- 'हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है. आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद.'
चोरी करने आया था हमलावर
कहा जा रहा है कि सबसे पहले सैफ के घर की नौकरानी पर घर में घुसे शख्स ने हमला किया था. वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था और तभी उसकी हाथापाई नौकरानी से हो गई. आवाज सुनकर सैफ अली खान अपने रूम निकले तो हमलावर ने उन पर ही चाकू से वार कर दिया.
रीढ़ की हड्डी में घुसा चाकू का हिस्सा
लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर उत्तेमानी ने बताया कि एक्टर के शरीर पर 6 वार हैं. इनमें से दो वार गहरे हैं. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में जिस चाकू से हमला हुआ उसका कुछ हिस्सा घुस गया था. हालांकि सर्जरी करके इसे निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के दौरान कहां थीं करीना कपूर? घर में कौन-कौन था? जानें डिटेल्स