Saif Ali Khan Unknown Facts: कहने को वह नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन सिनेमा का स्वाद भी उन्होंने बचपन से ही चखना शुरू कर दिया था. दरअसल, उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी खानदान के आखिरी नवाब थे, जबकि मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं. यकीनन बात हो रही है सैफ अली खान की, जिन्होंने 16 अगस्त 1970 के दिन दिल्ली में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सैफ की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन में जेब खर्च को तरसते थे सैफ अली खान


सैफ अली खान का जिक्र होते ही उनका पटौदी पैलेस और नवाबी ठाठ जेहन में आ जाते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतने रईस खानदान से ताल्लुक रखने के बाद भी सैफ को बचपन में जेब खर्च के लिए तरसना पड़ता था. इसका जिक्र उन्होंने खुद एशियन एज को दिए एक इंटरव्यू में किया था. सैफ ने बताया था कि मेरी परवरिश काफी अच्छी रही, लेकिन जब बात पैसों की होती है तो मुझे पॉकेट मनी कभी नहीं मिली. अगर मुझे पॉकेट मनी मिली तो वह दूसरे लोगों से काफी कम होती थी. 


ऐसा बीता था सैफ का बचपन


सैफ अली खान ने हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस स्कूल सनावर से स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने यूके के लॉकर्स पार्क स्कूल और विनचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई-लिखाई पूरी की. यूके से इंडिया लौटने के बाद कुछ महीने तक दिल्ली की एक एडवरटाइजमेंट फर्म में नौकरी की. इसके बाद उन्होंने ग्वालियर की टीवी एडवरटाइजमेंट कंपनी में बतौर एक्टर भी काम किया था.


पहली ही फिल्म में हुए थे बेआबरू


हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर चुके सैफ अली खान का बॉलीवुड करियर अच्छा नहीं रहा था. आलम तो यह था कि पहली ही फिल्म से उन्हें बेआबरू करके निकाल दिया गया था. दरअसल, सैफ अली खान को पहली फिल्म बेखुदी मिली थी, जिसमें उनके अपोजिट काजोल थीं. राहुल रवैल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सैफ को लीड रोल मिला था, लेकिन अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.


Bigg Boss OTT 2: महेश भट्ट के चेहरे को छूने के बवाल पर Manisha Rani ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जब वो बिग बॉस के घर में आए तो'...