Ibrahim Ali Khan Took Saif To Hospital: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कल देर रात चाकू से हमला किया गया. उनके घर में घुसे एक अनजान शख्स ने एक्टर पर लगातार चाकू से कई वार किए और सैफ बुरी तरह घायल हो गए हैं. इसके बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया. जानकारी सामने आई है कि सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
सैफ अली खान चाकू के वार से काफी जख्मी हो गए थे और खून से लथपथ हो गए थे. एनडीटीवी के मुताबिक सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान ने देखा कि उनकी कोई कार तुरंत हॉस्पिटल रवाना होने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने वक्त बर्बाद ना करने का फैसला लिया और सैफ को ऑटो रिक्शा में बिठाकर लीलावती हॉस्पिटल ले गए. बता दें कि लीलावती हॉस्पिटल सैफ के घर से करीब दो किलोमीटर की ही दूरी पर है.
करीना कपूर का बीती रात से एक वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद का है जिसमें करीना कुछ लोगों से बात करती दिख रही हैं. इस वीडियो में भी करीना के पीछे एक ऑटो रिक्शा नजर आ रहा है. हो सकता है कि इब्राहिम सैफ को इसी ऑटो रिक्शा में बैठाकर हॉस्पिटल ले गए हों.
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान
बता दें कि सैफ अली खान को हमले में 6 जगह चोटें आई थीं. उनकी रीढ़ की हड्डी, हाथ और गर्दन पर गहरे घाव थे. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में वार किए गए चाकू का हिस्सा टूटकर घुस गया. डॉक्टर्स ने सर्जरी करके चाकू का ढाई इंच का हिस्सा उनके शरीर से निकाला है. एक्टर की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं. सैफ अली खान को एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा सकता है.