बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर सैफ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नाम के साथ स्पष्टीकरण भी देना चाहिए था
नई दिल्ली: करीना कपूर खान 20 दिसंबर को मां बनीं और उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तैमूर नाम को लेकर काफी हंगामा मचा था. एक तबका इसे सैफ और करीना का निजी मामला बता रहा था और उनका समर्थन कर रहा था तो वहीं दूसरा तबका आक्रमणकारी तैमूर लंग के नाम पर सैफ-करीना के बेटे का नाम रखे जाने को लेकर नाराज था और इसके लिए 'सैफीना' की आलोचना कर रहा था. अब इस पूरे मामला पर अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तैमूर नाम रखे जाने को लेकर सैफ ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरे बेटे का नाम तैमूर (Taimur) है जबकि आक्रमणकारी तुर्किश शासक का नाम तीमूर (Timur) था. सैफ ने तैमूर का मतलब लोहा बताया है और उनके मुताबिक यह करीना को भी पसंद आया था. सैफ ने आगे बताया कि करीना और मुझे तैमूर नाम की आवाज (Sound) बेहद पसंद आई जिसके बाद हमने इसे रखने का फैसला किया. सैफ ने कहा कहा कि मैंने करीना को कई नाम सुझाए लेकिन उन्हें तैमूर नाम की आवाज और इसका अर्थ 'फौलाद' बहुत पसंद आया था. तैमूर नाम को लेकर सैफ और करीना की आलोचना कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए सैफ अली खान ने कहा कि तैमूर नाम के साथ मुझे स्पष्टीकरण भी देना चाहिए था कि इस नाम का किसी मृत या जीवित व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है और अगर ऐसा होता है तो महज यह एक संयोग होगा.