Saif Ali Khan on Social Media: सोशल मीडिया आज बेहद पावरफुल टूल बन चुका है. इस प्लेटफॉर्म पर लोग ज्यादा क्लियरिटी के साथ खुद के व्यूज एक्सप्रेस कर सकते हैं. बी-टाउन सेलेब्स भी सोशल मीडिया की ताकत को जानते हैं इसलिए वे अपने फैंस से इस प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहते हैं.


सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी फैंस से शेयर करते रहते हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं जबकि उनकी पत्नी करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं.


सैफ क्यों सोशल मीडिया पर नहीं हैं?


सैफ अली खान सोशल मीडिया का हिस्सा नहीं हैं. वहीं उनके फैंस उनका इस प्लेटफॉर्म पर आने का बेसब्री से इंतजार रह हैं. इन सबके बीच अब पहली बार ‘विक्रम वेधा’ एक्टर ने सोशल मीडिया से दूरी की वजह बताई है.


बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने कहा, "मैं काफी फोटोग्राफिक पर्सन हूं, मेरे पास बहुत सारी तस्वीरें हैं. मुझे चीजों को रिकॉर्ड करना पसंद हैं. मैं शेयर कर सकता था लेकिन लोग कहते हैं कि इसे शेयर न करें, उसे शेयर न करें. इससे पहले कि मैं… (इसे पोस्ट करूं) इन्हें शेयर करूं मुझे अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए किसी मैनेजर से बात करनी होगी, वे कहते हैं कि यह राजनीतिक रूप से बहुत गलत है, तो इसका कोई मतलब नहीं है, यह बहुत ही बेईमान हो जाता है. तब 100000 लोग कहेंगे - क्या आप इसे पोस्ट कर सकते हैं और आप वैसा कर सकते हैं. मैं इसमें नहीं फंसना चाहता."


सोशल मीडिया पर किस एक वजह से आ सकते हैं सैफ?


दिलचस्प बात यह है कि सैफ ने जहां सोशल मीडिया पर खुद के ना आने की वजह बताई है तो वहीं उन्होंने उस कारण को भी मेंशन किया जो उन्हें सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए राजी कर सकता है. जब उन्हें इस फैक्ट के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया पैसे कमाने का एक इफेक्टिव टूल बन सकता है, तो एक्टर ने तुरंत कहा,” "केवल यही एक चीज है जो मुझे ऐसा करने के लिए लुभाएगी, वह है पैसा."


करीना कपूर फैंस को देती रहती हैं सैफ की झलकी


हालांकि सैफ आज तक सोशल मीडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं, फिर भी उनकी पत्नी करीना कपूर खान अपने इंस्टा से सैफ की झलक भी उनके फैंस तक पहुंचाती रहती हैं. 24 अक्टूबर, 2022 को, करीना ने अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में सैफ, करीना और उनके दोनों बेटे नजर आए थे.


 






ये भी पढ़ें: Isha Ambani और आनंद पीरामल की शादी में लग गई थी सुपरस्टार्स की लाइन, देखें Wedding Album