एक्सप्लोरर
Advertisement
PIC: नन्हे तैमूर की आमद को करिश्मा और सैफ ने ऐसे किया सेलिब्रेट
नई दिल्ली: बॉलीवुड की स्टार सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान ने मंगलवार की सुबह एक बेटे को जन्म दिया. उन्होंने बेटे को तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है. करण जौहर और सोनम कपूर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सैफ और करीना को बधाई दी. इसके साथ ही तैमूर के जन्म पर पटौदी खानदान में सेलिब्रेशन शुरू हो गया है.
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो और सैफ अली खान तैमूर के आने की खुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
ये तस्वीर उस समय की जब पूरा पटौदी और कपूर खानदान करीना और नन्हें तैमूर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा था. यहां हैं तस्वीरें आपको बता दें कि कल सोहा अली खान ने भी ट्वीट कर बताया था कि सैफ बहुत खुश हैं और दावत की तैयारी कर रहे हैं. सोहा ने लिखा, "तैमूर का इस दुनिया में स्वागत कर खुशी हो रही है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. तैमूर के पिता भी खुश हैं और दावत की तैयारी में व्यस्त हैं." कल तैमूर के जन्म के बाद करीना और सैफ ने बयान जारी किया जिसमें लिखा था, "हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है." उन्होंने कहा, "हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं." करीना और सैफ ने एक साथ 'टशन', 'कुर्बान', 'एजेंट विनोद', 'एलओसी कारगिल' और 'ओमकारा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ से शादी की थी. इससे पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हो चुकी है, जिससे उनके दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं. यह भी पढ़ें और देखें- करीना और तैमूर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा पूरा 'कपूर' और 'पटौदी' खानदान, देखें Pics सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना और उनके बच्चे की पहली तस्वीर FAKE है! करीना के बेटे के नाम पर तारिक फतेह ने उठाया सवाल, उमर अबदुल्ला ने भी रखी राय देखें, करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ‘शाही’ नर्सरी की पहली झलक!
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion