Saif Ali Khan Cook For Kareena Kapoor: करीना कपूर और उनके दोस्तों के लिए सैफ अली खान ने बनाया खाना, तस्वीरें हुईं वायरल
Saif Ali Khan Kareena Kapoor: फैमिली वेकेशन पर पहुंचे सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर और उनके दोस्तों के लिए कुकिंग कर रहे हैं. कुकिंग करते हुए सैफ की ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
![Saif Ali Khan Cook For Kareena Kapoor: करीना कपूर और उनके दोस्तों के लिए सैफ अली खान ने बनाया खाना, तस्वीरें हुईं वायरल Saif Ali Khan Cooking In The Kitchen for Kareena Kapoor and friends photos viral Saif Ali Khan Cook For Kareena Kapoor: करीना कपूर और उनके दोस्तों के लिए सैफ अली खान ने बनाया खाना, तस्वीरें हुईं वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/dd15b75f02f04dd188fd5bd35829064d1657606854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Family Vacation: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अक्सर फैमिली के लिए क्वालिटी टाइम निकाल ही लेते हैं. सैफ अली अली और करीना इन दिनों बच्चों के साथ लंदन में छुट्टिया मना रहे हैं. करीना कपूर यहां न सिर्फ फैमिली के साथ बल्कि अपने दोस्तों के साथ भी खूब मस्ती कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान किचन में अपनी बीवी करीना के लिए कुंकिग करते भी दिखे हैं.
दरअसल, करीना कपूर और सैफ अली खान की फ्रेंड Alexandra Galligan ने लंदन से सैफ-करीना की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करीना कपूर दोनों बेटे तैमूर और जेह संग दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. तो वहीं एक दूसरी फोटो में सैफ अली खान किचन में खड़े होकर कुकिंग करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
फोटो में सैफ करीना और उनके दोस्तों के लिए खाना बनाते दिख रहे हैं और वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्राउन कलर की टीशर्ट पहन रखी है और कुछ पकाते हुए दिख रहे हैं. उधर करीना कपूर बेटे जेह के साथ नो मेकअप लुक में चिल करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी फ्रेंड ने लिखा है- परफेक्ट संडे शेफ अली खान के साथ, जो किचन में हमारे लिए तूफान बना रहे हैं...वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं.
Khatron Ke Khiladi 12: प्रतीक सहजपाल की चीटिंग पर भड़के रोहित शेट्टी! लगा दी जमकर क्लास..
शूटिंग के दौरान दो एक्टर्स ने Shivangi Joshi से कह दी थी ऐसी बात, रो पड़ी थीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)