एक्सप्लोरर
Advertisement
हॉरर कॉमेडी 'भूत पुलिस' में सैफ के साथ दिखेंगी फातिमा सना शेख, अगस्त में शुरु होगी शूटिंग
सैफ और फातिमा पहली बार साथ दिखेंगे. पिछले साल फातिमा बड़े पर्दे पर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नज़र आएंगी. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद से उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और फातिमा सना शेख पहली बार बड़े पर्दे पर काम करते दिखेंगे. ये दोनों एक्टर्स 3डी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अली फजल भी दिखेंगे.
आज इन तीनों सितारों की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
आपको बता दें कि पिछले साल फातिमा बड़े पर्दे पर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नज़र आएंगी. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद से उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म के अलावा फातिमा एक और मल्टी स्टारर फिल्म कर रही हैं जिसका टाइटल अभी सामने नहीं आया है. इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं.
पत्नी अंकिता कुंवर के साथ मिलिंद सोमन की HOT तस्वीरें हो रही हैं वायरल
वहीं इससे पहले सैफ अली खान फिल्म बाजार में नज़र आए थे. ये फिल्म भी कुछ खास नहीं चल पाई थी. लेकिन पिछले ही साल नेटफ्लिक्स की सीरिज 'सैक्रेड गेम्स' में सैफ अली खान को खूब पसंद किया गया. इस सीरिज के दूसरे सीजन की शूटिंग सैफ पूरी कर चुके हैं. जल्द ही ये सीरिज रिलीज होने वाली है.
बेटे तैमूर के साथ छुट्टियां बिताने पटौदी पहुंचे करीना कपूर और सैफ अली खान, देखें तस्वीरें
वहीं अली फजल पिछले दिनों प्राइम वीडियो सीरिज मिर्जापुर में आए थे. उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया. अली फजल भी पहली बार सैफ और फातिमा के साथ काम करने वाले हैं.
अली ने एक बयान में कहा, "मैंने हमेश उन्हें (सैफ) बॉलीवुड के बेहतरीन और सबसे शिक्षित अभिनेता के रूप में माना है. तो, मैं वास्तव में उनके साथ स्क्रीन साझा करने के लिए रोमांचित हूं."
फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इस फिल्म की घोषणा की है. इसे 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे पवन कृपलानी निर्देशित करेंगे.
इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु होगी. रिलीज डेट को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion