Saif Ali Khan Video: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी वाइफ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को हाल ही में एकसाथ स्पॉट किया गया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वीडियो में पैपराजी से नाराज सैफ ये कहते हुए नजर आए थे कि, 'एक काम करिए हमारे बेडरूम में आ जाइए.'  वीडियो के वायरल होने के बाद ये खबरें सामने आई  थी कि, सैफ ने अपने गार्डस को निकाल दिया है और पैपराजी पर वो कानूनी एक्शन लेने वाले हैं. जिसपर अब सैफ अली खान ने रिएक्ट किया है.


मैंने किसी को नौकरी से नहीं निकाला – सैफ अली खान


इसपर बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा कि, उन्होंने अपने गार्ड को नौकरी पर से नहीं हटाया है ना ही बर्खास्त जैसी कोई बात है. क्योंकि ये गार्ड की गलती नहीं है. ना ही वो किसी के भी खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. वो इन सब चीजों से दूर हैं. उन्होंने कहा कि, आधी रात को 20 पैपराजी कैमरे और लाइट्स लेकर हमारे घर में घुसे थे. जैसे ये उनका हक है. लेकिन उनका ये व्यवहार एकदम गलत है. ये एकदम लिमिट क्रॉस हो गई है. सभी को अपनी सीमा में रहना चाहिए.’


एक्टर ने बताई मीडिया से नाराजगी की वजह


एक्टर ने आगे कहा कि, ‘’हम हर वक्त पैपराजी का सहयोग करते हैं और हम समझते हैं.. लेकिन घर के बाहर, गेट के बाहर, कोई ऐसे करता है? इसलिए मैंने बेडरूम के बारे में टिप्पणी की क्योंकि वो  पहले ही एक लाइन पार कर चुके थे और हम बस इतना ही कह रहे हैं कि लोग इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कोई नहीं जानता कि सच्चाई क्या है और हर कोई कुछ ना कुछ बेचना चाहता है. अब मैंने सच्चाई बता दी है धन्यवाद.’


यह भी पढ़ें-


Guess Who: पिता की गोद में दिख रही इस बच्ची ने दी कई हिट फिल्में, अक्षय कुमार से जुड़ चुका है नाम, पहचाना?