अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को सैफ अली खान ने दिए 51 हजार, जानें मामले में आज क्या-क्या हुआ
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. सैफ ने हमले वाली राज उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को हजारों रुपए का ईनाम दिया है.

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात अनजान शख्स ने चाकू से ताबड़तोड़ 6 वार किए थे. इसके चलते एक्टर लीलावती अस्पताल में एडमिट थे जहां कई सर्जरी से गुजरने के बाद सैफ को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया. हमले वाली रात जब सैफ खून में लथपथ थे तो एक ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो रिक्शे में उन्हें अस्पताल ले गया था. ऐसे में सैफ ने अब उससे मिलकर उसे ईनाम दिया है.
सैफ ने ऑटो ड्राइवर को दिया ईनाम
सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. आज खबर आई कि सैफ अस्पताल से बाहर आने से पहले उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मिले, जिसने हमले वाली रात उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. इस दौरान एक्टर ने ऑटो ड्राइवर को मदद करने के लिए थैंक्यू कहा और उसे ईनाम के तौर पर 51 हजार रुपए दिए. सैफ अली खान के साथ-साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया.
पुलिस ने दी सैफ सहित पूरे परिवार को सिक्योरिटी
हमले के बाद मुंबई पुलिस अब सैफ अली खान की सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट हो गई है. मुंबई पुलिस ने सैफ के परिवार को सुरक्षा दी है. सूत्रों ने बताया कि इतने बड़े हमले के बाद परिवार डरा हुआ था इस वजह से जांच तक उनके परिवार को सुरक्षा कवर दिया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कितने पुलिस कर्मी सुरक्षा में दिए गए हैं ये नही बताया गया है और ना ही सुरक्षा की कैटेगरी (X, Y, Z कैटेगरी) बताई गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्टर की सुरक्षा को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'हम आरोपी को नहीं छोड़ेंगे. मुंबई और महाराष्ट्र को सुरक्षित रखना हमारे सरकार की जिम्मेदारी है.
पुलिस को मिले आरोपी के फिंगरप्रिंट्स
मुंबई पुलिस को सैफ अली खान के घर पर आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले जो जांच में अहम भूमिका अदा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि आरोपी के फिंगर प्रिंट्स बिल्डिंग की सीढ़ियों पर, डक और अंदर चढ़ने के इस्तेमाल की गई सीढ़ी, घर के टॉयलेट के दरवाजे पर, और जहांगीर के बेडरूम के डोर हैंडल पर मिले हैं.
रॉनित रॉय की कंपनी देगी सैफ को सिक्योरिटी
जानलेवा हमले के बाद अब सैफ ने परिवार के लिए निजी गार्डस को तैनात किया है. एक्टर रोनित रॉय ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी है कि उनकी सिक्योरिटी एजेंसी सैफ अली खान और उनके परिवार को सुरक्षा दे रही है. रॉनित की ACE Security and Protection सिक्योरिटी कंपनी फिल्मी जगत के कई बड़े सितारों को प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेस देती हैं. जब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए उसके बाद खुद रॉनित रॉय पहले अस्पताल गए और फिर सैफ के घर सतगुरू शरण अपार्टमेंट भी आए थे.
10 हजार देकर बांग्लादेश से भारत आया था आरोपी
सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाले हमलावर को लेकर पता चला है कि वो 10 हजार रुपए देकर बांग्लादेश से भारत आया था. सैफ पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी है और उसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है. सूत्रों ने दावा किया है कि 10 हजार रुपये देकर एजेंट की मदद से शरीफुल इस्लाम दावकी नदी के जरिए भारत आया था. इतना ही नही एजेंट ने असम पहुंचने में शरीफुल की मदद की और उसके बाद कोलकाता की बस में भी चढ़ाया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एजेंट ने ही उसे सिम कार्ड लेने में भी मदद की. बांग्लादेश से कोलकाता पहुंचने के बाद वह तीन दिन कोलकाता में रहा उसके बाद मुंबई पहुंचा.
सैफ के बेटे जेह के कमरे से मिला आरोपी का नकाब
पुलिस को आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद का नकाब सैफ अली खान के घर में मिला है. पुलिस को नकाब वहां मिला जहां सैफ अली खान और शहजाद भिड़ गए थे. ये सर ढकने वाला कपड़ा जहांगीर के कमरे में पड़ा था. पुलिस ने नकाब और उसके बालों को डीएनए जांच के लिए स्कूल ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन में भेज दिया है.
(नम्रता दुबे, सूरज ओझा और मृत्युंजय सिंह के इनपुट के साथ)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
