Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में चोरो द्वारा किए गए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस हमले में एक्टर घायल हुए हैं और अस्पताल में उनकी मल्टीपल सर्जरी हुई है. घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे की है. अब इस घटना के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि 24 घंटे सिक्योरिटी के बीच एक्टर पर हमला कैसे हुआ?


24 घंटे सिक्योरिटी के बावजूद कैसे हुआ हमला?
बता दें कि सैफ अपनी पत्नी करीना और दो बेटो जेह और तैमूर के साथ मुंबई के बांद्रा में रहते हैं. उनके घर के बाद 24 घंटे गार्ड्स मुस्तैद रहते हैं. यहां तक कि पैप्स भी सैफ के अपार्टमेंट में एंट्री नहीं कर सकते. हर तरफ कैमरे लगे हैं. उनके अपार्टमेंट में जाने के लिए पहले परमिशन ली जाती है और अगर अनुमति नहीं मिलती तो कोई अंदर नहीं जा सकता. इन सबके बावजूद सैफ अली खान पर उनके घर में ही हमला हो गया. ऐसे में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं



  • पहला सवाल- इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद सैफ पर हमला कैसे हुआ? 

  • दूसरा सवाल- अपार्टमेंट के बाहर गार्ड्स तैनात होने के बावजूद सैफ के घर में चोर कैसे घुसे?

  • कहां हुई चूक


पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
सैफ अली खान 24 घंटे सिक्योरिटी में रहते हैं ऐसे में हैरानी है कि कहां चूक हुई की उनके घर में चोर घुस गए. वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ  की जा रही है. 


सैफ अली खान पर 6 बार हुआ हमला
वहीं सैफ अली खान ने बयान में कहा है रात जब घर में थे तो अचानक किसी ने हमला किया. घऱ में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे. उस  हमलावर ने तीन बार हमला किया. घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए. नौकर सोए हुए थे. तमाम लोग अपने अपने घर में थे. बाद में वो शख्स भाग गया. रात होने की वजह से वो चेहरा नहीं देख पाए.


कहां-कहां लगी चोट?
हमले में सैफ अली खान की गर्दन, बाईं कलाई और छाती पर चोट आई है. चाकू का एक छोटा हिस्सा एक्टर की रीढ़ की हड्डी में भी लगा है. रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपेरेशन करने की जरूरत पड़ी है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.


ये भी पढ़ें: सैफ पर हमलावार ने किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, पुलिस ने भी कही ये बात