Saif Ali Khan Attack :बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर में चोरों ने हमला कर दिया था. इस हमले में एक्टर घायल हुए हैं और उन्हें कई चोटे आई हैं. फिलहाल एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी कई सर्जरी की गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इन सबके बीच सवाल उठ रहे हैं कि करीना कपूर और उनके बच्चे घर में हुई इस घटना के समय कहां थे? इस लेकर अलग-अलग कहानी सामने आ रही है.
सैफ को स्टाफ लेकर पहुंचा था अस्पताल
बता दें कि सैफ अली खान को हमले के बाद उनका स्टाफ अस्पताल लेकर पहुंचा था. सैफ की गर्दन और पीठ पर चोर ने हमला किया था. जिसके चलते उनकी सर्जरी हुई है. वहीं इनसे पता चलता है कि करीना कपूर और उनके दोनों बेटे घर पर मौजूद नहीं थे और सैफ अपने मुंबई के अपार्टमेंट पर अकेले थे. बताया जा रहा है कि करीना पहले करिश्मा के घऱ पहुंची, वहां रिया भी थीं. उसके बाद दोनों बहने हॉस्पिटल पहुंचीं.
कहां थीं करीना कपूर
बता दें कि सैफ पर हुए हमले के दौरान करीना कपूर घर पर नहीं थीं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने देर रात इसकी जानकारी भी दी थी. दरअसल एक्ट्रेस सोनम कपूर और रिया कपूर संग पार्टी एंजॉय कर रही थीं. करीना की बहन करिश्मा भी उनके साथ ही थीं. सामने आई तस्वीर में सजी हुई डिनर टेबल देखी जा ससकी है जिस पर कई डिशेज और ड्रिंक्स रखी हुई हैं. ये पार्टी सोनम कपूर के घर पर हुई थी. करीना ने बहन करिश्मा की इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा है, “गर्ल्स नाइट.”
सैफ ने बताई कुछ और कहानी
वहीं सैफ ने कुछ और ही कहानी बताई है. सैफ ने अपने बयान में कहा, "कल रात जब घर में थे तो अचानक किसी ने हमला किया. घऱ में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे. उस हमले ने तीन बार हमला किया. घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए. नौकर सोए हुए थे. तमाम लोग अपने अपने घर में थे. बाद में वो शख्स भाग गया. रात होने की वजह से वो चेहरा नहीं देख पाए."
टीम ने कंफर्म किया करीना घर पर ही थीं
यानी सैफ ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि करीना घर पर थीं जबकि तस्वीर बयां कर रही है कि एक्ट्रेस पार्टी कर रही थीं. फिलहाल करीना कपूर को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. जहां पुलिस ने कहा है कि सैफ पर हमले के दौरान एक्ट्रेस घर पर नहीं थीं तो वहीं एबीपी न्यूज़ से एक्टर की टीम ने कंफर्म किया है कि वे घर पर ही थीं. ..
ये भी पढ़ें: सैफ पर हमलावार ने किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, पुलिस ने भी कही ये बात