Rehna Hai Terre Dil Mein: आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' जब पहली बार रिलीज हुई तो इसने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया. लेकिन री-रिलीज पर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस फिल्म में कॉमेडी एक्टर व्रजेश हिरजी भी अहम भूमिका अदा करते दिखे. हाल ही में व्रजेश ने 'रहना है तेरे दिल में' की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया.
व्रजेश हिरजी ने खुलासा किया है कि 'रहना है तेरे दिल में' के एक सीन के दौरान सैफ अली खान उनपर भड़क गए थे. डिजिटल कमेंट्री को दिए एक हालिया इंटरव्यू में व्रजेश ने कहा- 'मैं एक हैम सैंडविच हूं, हैमिंग मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मुझे कोई नहीं रोक सकता. चर्चगेट स्टेशन के बाहर एक सीन था जहां सैफ की गैंग और मैडी के गैंग के बीच टकराव होता है.'
इस वजह से व्रजेश पर भड़के थे सैफ
व्रजेश ने आगे कहा- 'सैफ ने बहुत महंगा नीला चश्मा पहन रखा था. शूटिंग के दौरान, जोश में आकर मैंने गलती से सैफ का महंगा नीला चश्मा फेंक दिया. बाद में सैफ ने कहा कि मुझे लगता है कि तुमने मेरा चश्मा तोड़ दिया है यार. व्रजेश कहते हैं- 'सैफ इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने निर्देशक से सीन काटने के लिए बोला और कहा, कि मैं इस आदमी को मार डालूंगा. मैंने भी उतना ही गुस्से में जवाब दिया कि मेरे पास आओ.'
'रहना है तेरे दिल में' की री-रिलीज पर बोले व्रजेश
व्रजेश हिरजी ने आगे 'रहना है तेरे दिल में' की री-रिलीज पर बात की. उन्होंने कहा- 'शुरुआत में ये काम नहीं कर सका, लेकिन बाद में यह एक पॉपुलर हिट बन गया. मेरे लिए हर कैरेक्टर एक भूमिका है. मैं अभिनेता हूं, इसी तरह से जिंदगी गुजारता हूं और अपने परिवार को पालता हूं. मैं हर रोल के लिए ईमानदार रहने की कोशिश करता हूं. मैं हैरान हूं कि फिल्म अभी भी दर्शकों को पसंद आती है. बेशक, ये एक बहुत ही खास फिल्म है. लेकिन मेरी हर फिल्म, मेरा हर किरदार खास है.'
तमिल फिल्म मिन्नाले का रीमेक है 'रहना है तेरे दिल में'
फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' साल 2001 में रिलीज हुई थी जो कि एक क्लासिक कल्ट है. फिल्म तमिल फिल्म मिन्नाले का रीमेक थी जिसे गौतम वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया था.
ये भी पढ़ें: 'कंगुवा' हुई महाफ्लॉप तो घबराए बॉबी देओल? अब नहीं करेंगे 'विलेन' का रोल!