Saif Ali Khan Amrita Singh: जब नाइट क्लब में एक शख्स ने सैफ अली खान को मार दिया था मुक्का, एक्टर को सबके सामने अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी माफी!
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: कुछ साल पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने एक नाइट क्लब में गए थे. यहां उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था.
![Saif Ali Khan Amrita Singh: जब नाइट क्लब में एक शख्स ने सैफ अली खान को मार दिया था मुक्का, एक्टर को सबके सामने अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी माफी! Saif Ali Khan Got Punched in night club, Ended Up Saying Sorry To Amrita Singh Saif Ali Khan Amrita Singh: जब नाइट क्लब में एक शख्स ने सैफ अली खान को मार दिया था मुक्का, एक्टर को सबके सामने अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी माफी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/b102a287c892cfbb350322d1eaf9b6fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के एक पुराने इंटरव्यू की करते हैं जिसमें एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ी एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के ऊपर खुलकर बात की थी. सैफ ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उस घटना का उनकी वाइफ रहीं अमृता सिंह (Amrita Singh) पर क्या असर पड़ा था.
असल में यह पूरा वाकया फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (Main Khiladi Tu Anari) को मिली जबरदस्त सक्सेस से जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को मिली जबरदस्त सक्सेस के बाद सैफ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने एक नाइट क्लब में गए थे. यहां उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था.
सैफ बताते हैं कि, ‘जब मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ नाइट क्लब में पहुंचा, तो वहां दो लड़कियों ने मुझे साथ डांस करने के लिए अप्रोच किया. इन लड़कियों के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड्स भी थे.’ एक्टर के अनुसार, उन्होंने इन लड़कियों के साथ डांस करने से मना कर दिया और इनके ब्वॉयफ्रेंड्स को कहा कि इन्हें समझाएं. सैफ की मानें तो इसके बाद एक लड़की के साथ खड़े उसके ब्वॉयफ्रेंड ने कहा आपका चेहरा बहुत अच्छा है और मैं इसे बिगाड़ने वाला हूं, यह कहते ही उस शख्स ने सैफ के माथे पर जोर से पंच मार दिया था.
सैफ के अनुसार वे इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई. एक्टर के अनुसार, इस घटना से उनकी वाइफ रहीं अमृता सिंह को बेहद बुरा लगा था. सैफ ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद अमृता से सबके सामने माफी भी मांगी थी. सैफ की मानें तो वे दोबारा कभी ऐसी किसी सिचुएशन का सामना नहीं करना चाहते.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)