The Kapil Sharma Show: शो का ग्रीन रूम देखकर Kapil Sharma से खफा हुए Saif Ali Khan खान, बोले - मैं यहां 10 बार आ चुका हूं लेकिन....
The Kapil Sharma Show में सैफ अली खान कुछ दिन पहले यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी फिल्म भूत पुलिस का प्रमोशन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने शो के सेट पर बना ग्रीन रूम भी देखा.
![The Kapil Sharma Show: शो का ग्रीन रूम देखकर Kapil Sharma से खफा हुए Saif Ali Khan खान, बोले - मैं यहां 10 बार आ चुका हूं लेकिन.... Saif Ali Khan Khan was upset with Kapil Sharma show for not seeing his picture in the green room The Kapil Sharma Show: शो का ग्रीन रूम देखकर Kapil Sharma से खफा हुए Saif Ali Khan खान, बोले - मैं यहां 10 बार आ चुका हूं लेकिन....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/a4360c39446ac97bc27627de12d83f31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) में Saif Ali Khan कुछ वक्त पहले फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान उनके साथ यामी गौतम (Yami Gautam) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी नजर आई थीं. तीनों के साथ मिलकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने काफी मस्ती की थी. इसके साथ ही सैफ ने शो के पूरे सेट का दौरा किया था और वहां बना ग्रीन रूम भी देखा था.
सैफ अली खान ने देखा शो का ग्रीन रूम
वहीं जब सैफ ग्रीन रूम में पहुंचे तो काफी उदास हो गए. दरअसल सैफ के नाराज होने की वजह ये है कि ग्रीन रूम में शो में आए कई सितारों की तस्वीरें लगी हुई थी,लेकिन उनमें साफ की तस्वीर मौजूद नहीं थी. इस बात जिक्र उन्होंने कपिल शर्मा से किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सैफ ने की कपिल शर्मा से शिकायत
बता दें कि ये वीडियो खुद कपिल शर्मा ने ही यूट्यूब पर शेयर किया था. इस वीडियो में शो के सेट पर हुई मस्ती के कई पल दिखाए गए है. वहीं इसमें सैफ कपिल से ये शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं कि, "मैं इस शो पर 10 बार आ चुका हूं, लेकिन अभी तक मेरी फोटो नहीं है ग्रीन रूम में, ये बात मुझे बहुत बुरी लगी है." उन्होंने ये भी कहा कि, यहां शक्ति कपूर की फोटो लगी है लेकिन मेरी नहीं.
कई सितारे आ चुके हैं शो में नजर
बता दें कि कपिल ने अपने बेटे त्रिशान के जन्म के बाद अपनी फैमिली को टाइम देने के लिए ब्रेक लिया था. और अब कुछ वक्त पहले ही वो अपने शो के साथ वापस लौटे हैं. उनके शो के इस सीजन अक्षय कुमार, अजय देवगन, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ, रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर नजर आ चुके हैं. और इसके अपकमिंग एपिसोड में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)