नई दिल्ली: सैफ अली खान का करियर धीरे-धीरे अब ट्रेक पर आता दिख रहा है. 'सेक्रेड गेम्स' के बाद अब सैफ अली खान की आने वाली फिल्म का लुक सामने आया है. इस लुक में सैफ अली खान को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. ये वायरल लुक सैफ की आने वाली फिल्म 'हंटर' का बताया जा रहा है. जिसमें वो नागा बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं.

Box Office: अक्षय कुमार की 'गोल्ड' ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, जानें कलेक्शन

इस वायरल लुक में सैफ अली खान लंबी दाढ़ी और लंबे साधुओं जैसे मैसी बालों में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में से एक में वो आंखों में गुस्से वाले अंदाज में दिख रहे हैं तो वहीं, दूसरी तस्वीर में वो  सैट पर चलते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में ध्यान देने वाली एक और बात है कि इसमें सैफ के हाथों जंजीरें बंधी हुई नजर आ रही हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के जिस सीन की ये तस्वीर सामने आई है उसमें वो किसी कैद में हैं.

रोका सेरेमनी के बाद पहली बार निक जोनास के साथ दिखीं प्रियंका चोपड़ा, यहां हैं ब्रंच डेट की तस्वीरें



इसके अलावा उन्होंने सफेद रंग की धोती पहनी हुई है जो बुरी तरह से फटी हुई है. उनके कपड़े गंदे हैं और उनपर मिट्टी लगी हुई है. कुछ वक्त पहले अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर सैफ ने कहा था मूवी हंटर में अपने लुक के बारे में सैफ ने कहा था कि उन्हें फिल्म हंटर के अपने लुक के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है.

रणवीर से ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके मिलिंद सोमन ने कहा- मुझे कोई फिल्मों में नहीं लेना चाहता

उन्होंने कहा, मैंने इस किरदार के लिए इयर पियरसिंग कराए हैं और अपनी दाढ़ी भी बढाई है. इस लुक के साथ राजस्थान की गर्मी में शूट करना बेहद मुश्किल था. बता दें कि इस फिल्म में सैफ के साथ आर माधवन और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में नजर आएंगे.