फैंस के बीच घिरे तैमूर ने पापा की गोद से लगाई 'Mumma' करीना को आवाज, वीडियो वायरल
सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सैफ अपनी वाइफ करीना और बेटे तैमूर के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
![फैंस के बीच घिरे तैमूर ने पापा की गोद से लगाई 'Mumma' करीना को आवाज, वीडियो वायरल Saif Ali Khan loses his cool after fan refuses to stop taking selfies, Taimur calls Mumma फैंस के बीच घिरे तैमूर ने पापा की गोद से लगाई 'Mumma' करीना को आवाज, वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/12192457/Saif-Ali-Khan-taimur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सैफ और करीना एयरपोर्ट पर फैन्स के बिचे घिरे नजर आ रहे हैं. वीडियो में सैफ को अपनी पत्नी करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर के साथ एयरपोर्ट से बाहर जाते हुए देखा गया. पटौदी परिवार को एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय फैन्स ने घेर लिया और फैन्स सेल्फी लेने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, वीडियो में सैफ अपनी बांहों में तैमूर को लिए एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और फैंस उनका पीछा करते सेल्फी ले रहे हैं. सैफ अपनी कार की तरफ बढ़ने के दौरान भीड़ को हटाने लगे. तभी तैमूर को "मम्मा" करीना के लिए पुकारते सुना गया, जो फैन्स के बीच से अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रही थीं.
View this post on Instagram#SaifAliKhan #KareenaKapoor #TaimurAliKhan at the airport today #sunday #ManavManglani
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई लोगों ने महसूस किया कि एयरपोर्ट पर प्रशंसकों को एक तस्वीर के लिए उन पर मंडराने की बजाय एक एक्टर की गोपनीयता का सम्मान करना चाहिए. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां हासिल कर रहा है. वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई सैफ अली खान, अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'तानाजी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 'तानाजी' को भारत में हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण बोलीं- पापा से सीखा एक बेहतर इंसान बनने का हुनर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)