सैफ अली खान बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्हें किताबें पढ़ना बेहद पसंद है. सैफ के घर पर उनकी एक बड़ी लाइब्रेरी है जोकि उनके पसंदीदा लेखकों के संग्रह से भरा है. बात करें उनके पढ़ने के पैशन की तो सैफ अली खान का कविता पढ़ने के तरीके पर अलग तरह का विचार था.


सैफ अली खान के एक पुराने इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस क्लिप में उन्हें किताबों और उनके पसंदीदा लेखक के बारे में पूछे जाने पर कविता पढ़ने के विचार पर हंसते देखा जा सकता है.. वीडियो में, उन्होंने कहा कि फैज़ और ग़ालिब उनकी पहली पसंद में से हैं, हालांकि, वह जल्दी इस बात से पलट जाते हैं. 


ये कोई उम्र है इन चीजों को पढ़ने की


सैफ कहते हैं, "मैं बकवास कर रहा हूं."  उन्होंने आगे कहा कि फैज और गालिब को उनकी दादी और पिता पढ़ते थे. उन्होंने आगे कहा,"ये कोई उम्र है इन चीजों को पढ़ने का." ये कहते-कहते सैफ तेजी से हंस पढ़ते. लेकिन बढ़ती उम्र और बढ़ते वक्त के साथ सैफ में काफी बदलाव हुए हैं और उन्होंने अपने मन को भी बदला है और अब उनके पास किताबों का एक बड़ा कलेक्शन है. 


यहां देखिए सैफ अली खान का वीडियो-






सैफ के घर में बड़ी लाइब्रेरी


यहां तक करीना कपूर खान ने एक बार अपने घर में बनी बड़ी लाइब्रेरी की तस्वीरें शेयर की थी जिसमें दोनों अपना पसंदीदा वक्त बिता रहे थे. बात करें वर्कफ्रंट की, सैफ अली खान अपकमिंग हॉरर कॉमेडी 'भूत पुलिस' में नजर आएंगे. इसमें  अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज भी लीड रोल में होंगे. 


ये भी पढ़ें-


कंगना रनौत ने फैंस से कराया अपने नए दोस्त का परिचय, शेयर किया ये खूबसूरत वीडियो


Box Office Updates: गॉडजिला ने फिल्म टेनेट को कमाई में किया ढेर, जानिए कलेक्शन