तलाक के सालों बाद हुई एक्स वाइफ अमृता सिंह से सैफ अली खान की मुलाकात, बेहद खास था ये डिनर
शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. आज हम आपको बताएंगे कि तलाक के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात कहां हुई थी.
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी से लेकर तलाक तक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में ख़ास थी, असल में शादी के समय जहां अमृता सिंह इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था.
12 साल का अंतर
कहते हैं कि इन दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर यह शादी की थी. वहीं, उम्र की यदि बात करें तो सैफ अली खान एक्ट्रेस से 12 साल छोटे थे. इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था.
तलाक के बाद की मुलाकात
हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. आज हम आपको बताएंगे कि तलाक के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात कहां हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान हायरस्टडीज के लिए अमेरिका स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी गई थीं.
View this post on Instagram
सारा ने बुलाया
खबरों की मानें तो सारा को छोड़ने के लिए सैफ और अमृता दोनों अमेरिका आए हुए थे और यहीं एक दिन जब सारा और सैफ डिनर कर रहे थे तब सारा ने अपनी मां अमृता को भी वहां बुला लिया था.
2012 में हुई थी सैफ की दूसरी शादी
कहते हैं तलाक के बाद यह पहली बार था जब सैफ और अमृता एक-दूसरे से मिल रहे थे. आपको बता दें कि साल 2012 में सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली थी.