Saif Ali Khan Net Worth: पॉश कॉलोनियों में बंगले, करोड़ों की गाड़ियां, अरबों की दौलत के मालिक हैं सैफ अली खान
Saif Ali Khan Net Worth: हिंदी फिल्म जगत में अपने शाही अंदाज के लिये मशहूर सैफ अली खान अरबों की संपत्ति के मालिक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 11 सौ करोड़ से भी ज्यादा की है.
![Saif Ali Khan Net Worth: पॉश कॉलोनियों में बंगले, करोड़ों की गाड़ियां, अरबों की दौलत के मालिक हैं सैफ अली खान Saif Ali Khan Net Worth Know about the Bollywood Actor Saif Ali Khan Net Worth Properties Saif Ali Khan Net Worth: पॉश कॉलोनियों में बंगले, करोड़ों की गाड़ियां, अरबों की दौलत के मालिक हैं सैफ अली खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/2f9cd6a5e4e90ef0cd4b61a1677f2f6a1657719152_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Net Worth: मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के बेटे सैफ अली खान को बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाना जाता है. सैफ अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे अमीर सितारों में की जाती है. सैफ को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिना जाता है.
सैफ अली खान की कमाई
सैफ अली खान की कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में, फिल्मों के प्रॉफिट शेयर और विज्ञापन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी से सैफ को हर महीने करीब 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई होती है, जो सलाना 30 करोड़ से भी ऊपर पहुंच जाती है.
पुश्तैनी संपत्ति
सैफ अली खान पटौदी परिवार के दसवें नवाब हैं. उनके पास पुश्तैनी जायदाद की भी कोई कमी नहीं है. सिर्फ पटौदी में उनके खानदानी महल की कीमत 800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बताई जाती है. ये महल हर शानो-शौकत से लबरेज है.
अन्य संपत्ति
इसके साथ सैफ के पास देश की दस सबसे पॉश कॉलोनियों में प्रापर्टीज हैं. बांद्रा में उनका जो बंग्ला है उसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती है. यही नहीं उनके दो खास बंगले ऐसे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रियन आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है. इसके अलावा मुम्बई में ग्रांड रेसिडेंसी होटल के पास टर्नर रोड पर एक शाही अपार्टमेंट भी है. उसी अपार्टमेंट में वो अपनी पत्नी करीना कपूर खान के साथ रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की कुल संपत्ति 11 सौ करोड़ से भी ज्यादा है. सैफ को कीमती गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्लू 7 सीरीज (BMW 7 Series), लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर (Range Rover) और लैंड क्रूजर (Land Cruiser) जैसी लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)