Adipurush के प्रमोशन में नजर नहीं आ रहे Saif Ali Khan, किस विवाद से बचना चाहते हैं एक्टर?
Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान आदिपुरुष में रावण के रोल में नजर आएंगे. हालांकि उन्हें फिल्म के प्रमोशन में नहीं देखा जा रहा. इस बात पर उनके फैंस तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.
![Adipurush के प्रमोशन में नजर नहीं आ रहे Saif Ali Khan, किस विवाद से बचना चाहते हैं एक्टर? saif ali khan not attending adipurush promotions fans asking questions Adipurush के प्रमोशन में नजर नहीं आ रहे Saif Ali Khan, किस विवाद से बचना चाहते हैं एक्टर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/9dcae44394118c9b9c40c830791acb461686393030141779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan not attending Adipurush promotions: ओम राउत की 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. यह फिल्म रामायण पर बनी है, जिसमें प्रभास (Prabhas) भगवान राम के रोल में, कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता के रोल में और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च या प्रमोशन के दौरान प्रभास और कृति तो नजर आते हैं, लेकिन सैफ ने इन प्रमोशन से दूरियां बना के रखी हैं. अब फैंस इस बात पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर क्यों सैफ इन इवेंट्स में नजर नहीं आते और साथ ही फैंस का यह भी सवाल है कि ट्रेलर में भी सैफ की बस कुछ झलकियां ही क्यों दिखाई गई हैं.
फैंस ने उठाए सवाल
एक Reddit यूजर ने पूछा कि सैफ आदिपुरुष के प्रमोशन में क्यों नजर नहीं रहे हैं. इस पर लोगों ने कई तरीके से रिएक्ट किया. एक यूजर ने लिखा- शायद सेफ (सैफ) प्ले करने के लिए.
किस बात से बच रहे हैं सैफ
सैफ की गैर मौजूदगी से लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह विवादित बयान देने से बचना चाहते हैं. एक Reddit यूजर ने लिखा- शायद इसलिए क्योंकि सैफ आली खान झूठ नहीं बोल सकते और झूठा उत्साह नहीं दिखा सकते. याद है उन्होंने हमशक्ल्स और लव आज कल 2 के लिए क्या कहा था. एक अन्य यूजर ने कहा- जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में रावण को अलग तरीके से दिखाया गया है. शायद इसमें उसे अच्छे इंसान के रूप में दिखाया गया है. शायद सैफ अब इन बातों पर बोलने से बचना चाह रहे हों.
क्या धर्म है वजह
कुछ लोग सैफ के धर्म पर भी सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद अपने धर्म की वजह से वह प्रमोशन में शामिल नहीं हो रहे हैं. एक यूजर ने कहा- सारे कास्ट ने अपने स्पीच की शुरुआत जय श्री राम बोल कर शुरू की थी, शायद सैफ ऐसा न बोल पाते, इसलिए वह प्रमोशन का हिस्सा नहीं बने.
कब रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में प्रभास, सैफ, कृति के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान भी हैं. यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:
Ileana D'cruz ने दिखाई अपने बच्चे के पिता की झलक, मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की मोनोक्रोम तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)