कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय के बाद सैफ अली खान बॉलीवुड पर भड़क गए हैं. उन्होंने सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड से उनके लिए बह रहे प्यार पर हैरानी जताई है. उन्होंने बॉलीवुड के लोगों को लताड़ते हुए कहा कि उनकी(सुशांत सिंह) मौत के बाद केयरिंग का दिखावा करने से बेहतर है कि मौन रख लो.


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत खबर बहुत ही दुखदायी है लेकिन लोग इस दुर्घटना पर दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में कई लोगों ने उनकी मौत पर तुरंत कमेंट किए. सिर्फ मुझे लगता है कि लोग कहीं न कहीं उनकी मौत से कुछ लाभ प्राप्त कर रहे हैं, चाहे वह दुख दिखाने के लिए हो या रुचि दिखाने के लिए या कुछ राजनीतिक रुख दिखाने के लिए. सोशल मीडिया पर बिना रुके बहुत से लोग बकवास कर रहे हैं और यह शर्मनाक है.'


सैफ अली खान ने आगे कहा, 'मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं, सुशांत सिंह की मौत पर एक दिन मौन या आत्मनिरीक्षण करना, उनपर अचानक से बरसाने वाले प्यार से ज्यादा बेहतर होगा. जो लोग आज उनपर प्यार बरसा रहे हैं, उन्हें उनकी बिल्कुल भी फिक्र नहीं थी और इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग पॉपुलर हैं, जिन्हें किसी की कोई भी परवाह नहीं है.'


सैफ ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री प्रतिस्पर्धी है और सुशांत की केयरिंग का ढोंग करना उनके लिए अपमान की बात है. उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है, हम किसी की परवाह नहीं करते हैं. यह काम का एक नया तरीका है. लेकिन यह कहना कि आप परवाह करते हैं, एक ढोंग की तरह है और मुझे लगता है कि उनका अपमान हैं. यह उस आत्मा का अपमान है जो चली गई है.'


सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकीं उनकी भाभी, पैतृक गांव में निधन


सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से दुखी विवेक ओबेरॉय ने साधा निशाना, बॉलीवुड को बताया ज़िम्मेदार