नई दिल्ली: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म 'लव आज कल' को दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों ने भी नकार दिया. ये फिल्म साल 2009 में आई 'लव आज कल' का सीक्वल है. साल 2009 वाली फिल्म में मेन लीड में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नज़र आए थे और उनकी इस फिल्म की काफी तारीफ भी हुई थी. लेकिन सारा की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब बेटी की फिल्म के फ्लॉप होने पर पिता सैफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सैफ अली खान ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मुझे सारा पर गर्व है. फिल्म चलना या नहीं चलना ये इस खेल का हिस्सा है." बता दें कि सारा की लव आज कल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लव आज कल' ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था, लेकिन अपने लाइफटाइम रन में ये फिल्म 41 करोड़ रुपये से आगे नहीं बढ़ पाई. खबरों की मानें तो फिल्म का बजट ही करीब 44 करोड़ रुपये का था. ये सारा के अब तक के करियर में सबसे कम कमाई वाली फिल्म रही. साथ ही कार्तिक के लिए भी ये किसी झटके से कम नहीं थी, क्योंकि कार्तिक इस वक्त बॉलीवुड में हिट की गारंटी माने जाते हैं.
खास बात ये है कि फिल्म तभी से बैकफुट पर चली गई थी, जब इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था और सैफ ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि वो ओरिजिनल 'लव आज कल' के ट्रेलर को ज्यादा पसंद करते हैं. बता दें कि दोनों ही फिल्मों का निर्देशन इम्तियाज़ अली ने किया है. हालांकि दर्शकों को सैफ और दीपिका की फिल्म ही ज्याजा पसंद आई है.