Saif Ali Khan Vikram Vedha: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि, इस फिल्म को लेकर गजब की हाइप थी और ऐसा माना जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी, लेकिन इसके बावजूद मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ा. अब सैफ अली खान ने लगातार फ्लॉप रही बॉलीवुड फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नहीं मिल रहे अच्छे रिटर्न्स
CNBC-TV18 के साथ इंटरव्यू के दौरान सैफ अली ने कहा कि विक्रम वेधा फिल्म की बहुत लोगों ने तारीफ की थी, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ये नहीं चलेगी. किसी को नहीं पता है कि क्या काम करता है और क्या नहीं. सैफ से जब बॉक्स ऑफिस पर अधिकांश फिल्में नहीं चलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, लेकिन कुछ तो हो रहा है. लोग लगातार फिल्में बनाएंगे. एक्टर्स की फीस घटती-बढ़ती रहेगी, लेकिन कुछ एक्टर्स की फीस तो बहुत ज्यादा है. स्टार्स को बहुत ज्यादा फीस दी जा रही है, लेकिन रिटर्न्स अच्छे नहीं मिल रहे हैं.
दो फीसदी आबादी करती है खर्च
इसके अलावा सैफ अली खान ने बताया कि सिर्फ 2 फीसदी आबादी ही फिल्म देखने के लिए पैसे खर्च करती हैं, लेकिन अगर ये 20 फीसदी बढ़ जाए तो इंडस्ट्री समृद्ध हो जाएगी. हालांकि, उन्होने ये भी कहा कि लोगों को पैसा भी कमाना होगा ताकि वे फिल्मों के लिए खर्च कर पाएं.
नहीं चला 'विक्रम वेधा' का जादू
बताते चलें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का बजट 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 78 करोड़ रुपये में ही सिमटकर रह गई. इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायित्री की जोड़ी ने किया था. ये तमिल सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक था, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल किया था.
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड Saba Azad नए घर में शिफ्ट नहीं होंगे Hrithik Roshan, एक्टर का सामने आया ये रिएक्शन