जब सैफ अली खान पर दिल्ली के नाइट क्लब में हुआ था हमला, चेहरा बिगाड़ने की मिली थी धमकी, खुद एक्टर ने सुनाई थी उस रात की पूरी कहानी
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर एक बार दिल्ली के नाइट क्लब में भी हमला हुआ था. उस दौरान एक्टर को उनका मिलियन डॉलर चेहरा बिगाड़ने की धमकी भी मिली थी, सैफ ने खुद पूरी कहानी बताई थी.
![जब सैफ अली खान पर दिल्ली के नाइट क्लब में हुआ था हमला, चेहरा बिगाड़ने की मिली थी धमकी, खुद एक्टर ने सुनाई थी उस रात की पूरी कहानी Saif Ali Khan Once Attacked in Delhi night club got threat of spoiling his face amid mumbai stabbing case जब सैफ अली खान पर दिल्ली के नाइट क्लब में हुआ था हमला, चेहरा बिगाड़ने की मिली थी धमकी, खुद एक्टर ने सुनाई थी उस रात की पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/cd80dd3633ae8084c06586a76e7da7681738203192516209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Once Attacked in Delhi Night Club: 16 जनवरी की तड़के-सवेरे, सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. इस दौरान हुई हाथापाई में एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था. बाद में एक्टर की इमरजेंसी सर्जरी की गई थी. अस्पताल में 5 दिन पहने के बाद वे घर लौटे थे. वैसे सालों पहले सैफ पर दिल्ली के नाइट क्लब में भी हमला हुआ था. एक्टर का एक थ्रो बैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे दिल्ली में नाइट क्लब के दौरान हुए झगड़े के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के नाइट क्लब में सैफ पर हुआ था हमला
बता दें कि सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर से सामने आया है, जिसमें वह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि 1994 में दिल्ली के एक नाइट क्लब में उन पर हमला किया गया था. इंस्टाग्राम पर लेहरन टीवी के वीडियो में सैफ कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के दिल्ली में प्रीमियर के बाद मैं और मेरे दोस्त एक नाइट क्लब गए थे. कुछ लड़कियों ने लगातार हमसे उनके साथ डांस करने के लिए कहा. जब वे नहीं मानी तो मैंने उनसे कहा कि प्लीज हमें छोड़ दें. उनके बॉयफ्रेंड भी वहां मौजूद थे, इसलिए हमने उनसे कहा कि प्लीज उन्हें संभाल लें, और उन्हें हमारी ये बात पसंद नहीं आई और उनमें से एक ने कहा, 'तुम्हारे पास एक मिलियन डॉलर का चेहरा है, मैं इसे बर्बाद कर दूंगा, फिर उसने मेरे माथे पर मारा था."
View this post on Instagram
सैफ ने क्यों शिकायत नहीं कराई थी दर्ज
वीडियो में जब सैफ से आगे पूछा गया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत क्यों नहीं की तो उन्होंने जवाब दिया, ''मैं उस वक्त उस मामले को कोई पब्लिसिटी नहीं देना चाहता था. लेकिन अगर लोग लिखेंगे कि मैंने वह लड़ाई शुरू की थी, तो मैं उन्हें क्लियरली लोगों को समझा सकता हूं कि उस रात क्या हुआ था."
सैफ अली खान वर्क फ्रंट
वहीं सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2014 में एक्शन ड्रामा ‘देवरा पार्ट 1’ में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में विलेन भैरव की भूमिका निभाई थी. इस पैन इंडिया रिलीज ने भारत में 290 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 420 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)