Saif Ali Khan On Meeting PM Modi: बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को ना सिर्फ कपूर फैमिली बल्कि पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा है. कुछ दिन पहले ही कपूर फैमिली राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का न्योता लेकर पीएम मोदी के पास पहुंचे थे. इस दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान भी मौजूद थे.
सैफ अली खान ने अब पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में बात की है. उन्होंने इस बहुत खास दिन करार दिया है. एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा- 'वो (पीएम मोदी) संसद से एक दिन के बाद पहुंचे, इसलिए मैं सोच रहा था कि वो थके हुए होंगे. लेकिन वह गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ हम सभी के लिए अटेंटिव और चार्मिंग थे!'
'उन्होंने पर्सनली मेरे पेरेंट्स के बारे में पूछा...'
सैफ अली खान ने आगे कहा-'मुझे खुशी है कि करीना, करिश्मा और रणबीर के जरिए मैं इसका हिस्सा बन सका. राज साहब की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाने के लिए उनके नाम पर पोस्ट मिलना परिवार के लिए कितने बड़े सम्मान की बात है.' सैफ ने खुलासा किया कि पीएम मोदी ने उनके पेरेंट्स और बच्चों के बारे में पूछा. वे कहते हैं- 'उन्होंने पर्सनली मेरे पेरेंट्स के बारे में पूछा और कहा कि उन्होंने सोचा कि हम तैमूर और जहांगीर को उनसे मिलवाएंगे. उन्होंने उनके लिए एक कागज पर साइन किए जो करीना ने उनसे मांगा था.'
'ये मेरे लिए एक खास दिन था...'
पीएम मोदी को लेकर सैफ कहते हैं- 'मुझे ऐसा लग रहा था कि वो देश को चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और अभी भी इस लेवल पर जुड़ने में समय ले रहे हैं. मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कितना आराम मिलता है और उन्होंने कहा कि रात में लगभग तीन घंटे. ये मेरे लिए एक खास दिन था. वे अपना कीमती समय निकालकर हमसे मिले और परिवार को इतना सम्मान दिया, इसके लिए हमने उन्हें धन्यवाद दिया.'
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग की भगदड़ में पहले गई मां की जान, अब वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा 8 साल का बेटा