बेटी सारा से बेहद इंप्रेस हैं सैफ अली खान, अमृता की परवरिश को लेकर पहली बार कही ये बात
हाल ही में सारा के पापा और अभिनेता सैफ भी अब इकलौती बेटी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. पहली बार सैफ अली खान इस कदर बेटी की तारीफें करते दिखाई दिए. इतना ही नहीं सैफ ने सारा की परवरिश का क्रेडिट उनकी मां अमृता सिंह को दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी शानदार एक्टिंग और बिंदास अंदाज से सभी के दिलों पर कब्जा कर लिया है. हाल ही में सारा के पापा और अभिनेता सैफ भी अब इकलौती बेटी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. पहली बार सैफ अली खान इस कदर बेटी की तारीफें करते दिखाई दिए. इतना ही नहीं सैफ ने सारा की परवरिश का क्रेडिट उनकी मां अमृता सिंह को दिया है.
Video: शादी के बाद दीपिका पादुकोण ने खोले रणवीर सिंह के बाथरुम से लेकर बेडरूम तक सभी सीक्रेट्स
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा, "मुझे शुरू से ही सारा पर गर्व रहा है. अमृता ने जिस तरह से सारा को परवरिश दी, इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. यह पूरी तरह से सारा का ही अचीवमेंट है. एक पिता के तौर पर मैंने बहुत प्राउड फील किया था कि जब उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और दो साल में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया."
View this post on Instagram
इसके आगे सैफ ने बेटे सारा के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस होता है जब मैं उन्हें घर पर स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए देखता हूं. वह सभी से बहुत ही अच्छा व्यवहार करती हैं. इसका पूरा क्रेडिट उनकी मां (अमृता सिंह) को जाता है. सारा इंटेलिजेंट हैं और लोगों से अच्छे से बात करती हैं.''
Video: बेटे तैमूर को लेकर पहली बार इतनी इमोशनल हो गईं करीना कपूर, बोलीं- वो मेरी जिंदगी है
सार की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए सैफ कहते हैं, "जब मैंने केदारनाथ में सारा का परफॉर्मेंस देखा तो बहुत इंप्रेस हुआ. मैंने देखा कि वह क्राफ्ट को समझती हैं. यह वह चीज है जिसके बारे में कोई नहीं बताता है. अगर आप फेक है तो यह सब स्क्रीन पर दिख जाता है. सारा को फिल्म की स्टोरी पसंद आई और उन्होंने पूरे दिल से किरदार को निभाया है."
View this post on InstagramMerry merry merry Christmas to everyone ????????????????????????????????????
आपको बता दें कि सारा ने अभी तक दो फिल्म रिलीज हो चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों में सारा ने अपने रोल को पूरे दिल से और बखूबी निभाया है. आपको बता दें कि सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक्टिंग के मामले में सारा अली खान उनसे नहीं बल्कि अपनी मां अमृता सिंह से सलाह लेती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान अब 90 के दशक की गोविंद की कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के अपोजिट नजर आ सकती हैं. सारा ने 'कॉफी विद करण' में कहा था कि वह वरुण धवन के साथ काम करना चाहती हैं.
View this post on InstagramGoing into the weekend with Salon Smooth Finish ???????????? @veetindia
सारा इसके अलावा एक हेयर रिमूवर क्रीम की ब्रैंड एंबेसडर भी बन गई हैं. सारा हाल ही में अपने पहले ऐड में भी नजर आई थीं.