Salaam Namaste Unknown Facts: भारत में लिव-इन रिलेशनशिप पर लोगों की आज भी अलग-अलग राय है. तो जरा सोचिए 19 साल पहले इसे कैसा माना जाता रहा होगा? उसी समय एक फिल्म आई जिसमें लिव-इन रिलेशनशिप दिखाया गया और कई लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई. फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे.


फिल्म सलाम नमस्ते के गाने जबरदस्त हिट हुए थे और उस समय इसके गाने रेडियो पर खूब आते थे. लेकिन फिल्म के कॉन्सेप्ट को खास पसंद नहीं किया गया था. 19 साल पहले 'सलाम नमस्ते' की कमाई कितनी हुई थी और इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें हैं, जिनके बारे में चलिए बताते हैं.




'सलाम नमस्ते' की रिलीज को 19 साल पूरे


9 सितंबर 2005 को फिल्म सलाम नमस्ते वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म सलाम नमस्ते का प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स ने संभाला था. फिल्म में यशराज म्यूजिक के तहत शेखर रवजियानी ने गानों को कंपोज किया था.


इस फिल्म में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए, वहीं जावेद जाफरी, अरशद वारसी, जुगल हंसराज जैसे कलाकार भी नजर आए. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'सलाम नमस्ते' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म सलाम नमस्ते बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म सलाम नमस्ते का बजट 10 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 55.98 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं 20.87 करोड़ का बिजनेट विदेशों में किया था.




'सलाम नमस्ते' से जुड़ी बातें


'पठान' बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'सलाम नमस्ते' को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़े कई किस्से शायद ही आप जानते हों. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार लिखी गई हैं.


1.'सलाम नमस्ते' पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म थी जिसकी पूरी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. फिल्म का कॉन्सेप्ट ही ऐसा लिखा गया था जिसे विदेश में ही शूट किया जाना था.



2.'क्या कहना' और 'कल हो ना हो' के बाद 'सलाम नमस्ते' ऐसी फिल्म थी जिसमें सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने साथ काम किया. सैफ-प्रीति की तीनों फिल्में हिट हुई थीं.


3.'सलाम नमस्ते' ऐसी पहली हिंदी फिल्म थी जिसने लिव-इन रिलेशनशिप को भारत में प्रमोट किया. इस वजह से फिल्म को काफी आलोचनाएं भी सुननी पड़ीं, फिर भी इसे सफलता मिली थी.


4.'सलाम नमस्ते' के क्लाइमैक्स में फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कैमियो दिखाया गया था. सिद्धार्थ टैक्सी ड्राइवर के रोल में नजर आए थे.


5.'सलाम नमस्ते' में अभिषेक बच्चन और जुगल हंसराज का कैमियो भी था. इस फिल्म का नरेशन अभिषेक बच्चन ने ही किया था और अपियरेंस के लिए उन्होंने सिद्धार्थ आनंद से कहा था.


यह भी पढ़ें: Salman Khan Injured: गणपति विसर्जन पर सलमान खान का दिखा दर्द, फिर भी भगवान को किया खुशी-खुशी विदा