एक्टर सैफ अली ने दिवंगत कोरियाग्राफर सरोज खान के साथ काम किए पलों को याद किया है. सैफ और सरोज ने कई फिल्मों के गानों के लिए कई बार साथ काम किया. सैफ का कहना है कि उनके करियर पर सरोज खान का गहरा प्रभाव है और उनका काम करने की नैतिकता बहुत ही मजबूत थी. वह रिहर्सल के दौरान अगर एक्प्रेशन ठीक नहीं होते थे, तो डांट देती थीं.  एक बयान में सैफ अली खान ने कहा कि उन्होंने सुपरहिट सॉन्ग 'ओले ओले' पर भी साथ काम किया, जिसने उन्हें डांसिंग का स्टार बना दिया था.


सैफ अली खान ने कहा कि सरोज खान का कलाकरों सिखाने का एक अलग तरीका था. 'मैं एक बार हैदराबाद में देर रात एक प्यारा सा रोमांटिक गाना शूट कर रहा था और एक्ट्रेस को एक्स्प्रेशन देने में थोड़ी परेशानी हो रही थी. सरोज जी माइक पर चिल्लाते हुए बोलीं, सेक्स! यह सेक्स है! क्या आपने कभी सेक्स नहीं किया है? वह परफॉर्मेंस के बीच हमें लज्जित करती थीं. उनके साथ एक सॉन्ग अक्सर वास्तविक कला बन जाता था, जिसमें हर धड़कन और कदम के साथ एक इमोशन और एक्सप्रेशन की जरूरत होती है.'





सैफ ने सरोज खान से जुड़ा एक और किस्सास शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मास्टरजी को अच्छी तरह से पता था कि किस एक्टर पर कौन-सा स्टेप सूट होता है. एक गाने के लिए उन्होंने मुझसे एक हफ्ते तक रिहर्सल कराई और फिर उन्होंने मुझे पूरी यूनिट के सामने एक ही बार में उसे परफॉर्म करवाया. परफॉर्म करने के बाद जब मैं हांफने लगा तो उन्होंने मुझे कहा -अच्छा, अब ये सब भूल जाओ. अब जब तुम इस गाने पर आसानी से डांस कर पा रहे हैं, तो चलो हम कुछ और बेहतर करने की कोशिश करते हैं.- वो गाना था फिल्म 'ये दिल्लगी' का 'ओले ओले'.


सैफ ने कहा, 'इस हिट गाने को वो एक अलग ही मुकाम पर ले गईं थीं. मैंने इस गाने को सैंकड़ों बार अंतरराष्ट्रीय स्टेज शोज में परफॉर्म किया होगा. मैं इस गाने के लिए हमेशा 'मास्टरजी (और उस वक्त उनके असिस्टेंट रहे जोजो और अहमद खान का, जिन्होंने बाद में खुद भी अपनी अलग पहचान बनाई) का शुक्रगुजार रहूंगा, जिसने मुझे एक डांसिंग स्टार बना दिया था. मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि मुझे कतई नाचना नहीं आता था!'


सैफ ने कहा, 'वो गाना था फिल्म 'ये दिल्लगी' का 'ओले ओले'. इस हिट गाने को वो एक अलग ही मुकाम पर ले गयीं थीं. मैंने इस गाने को सैंकड़ों बार अंतर्राष्ट्रीय स्टेज शोज में परफॉर्म किया होगा. मैं इस गाने के लिए हमेशा 'मास्टरजी (और उस वक्त उनके असिस्टेंट रहे जोजो और अहमद खान का, जिन्होंने बाद में खुद भी अपनी अलग पहचान बनाई) का शुक्रगुजार रहूंगा, जिसने मुझे एक डांसिंग स्टार बना दिया था. मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि मुझे कतई नाचना नहीं आता था!'


81वें जन्मदिन पर मिलिंद सोमन ने मम्मी से लगवाए Push-ups, यहां देखें मजेदार Video