Saif Ali Khan Debut Film: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में शुमार है. हीरो से लेकर विलेन तक के किरदार में वह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. करियर के शुरुआती दौर में सैफ अली खान को कोई सीरियसली नहीं लेता था. एक बार कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपनी पहली फिल्म से हाथ धोना पड़ गया. डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म से बाहर कर दिया था. ये किस्सा खुद सैफ अली खान ने सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था.


क्या होता स्ट्रगल का मतलब? 


सैफ अली खान ने दूरदर्शन के शो सुबह सवेरे में बताया था कि डायरेक्टर ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड या फिर फिल्म छोड़ने का ऑप्शन दिया था. उन्होंने कहा, 'कई लोग अपने स्ट्रगल की बात करते हैं. स्ट्रगल का मतलब होता क्या है? ऑटो रिक्शा में बैठो और 10 चक्कर काटो. किसी के ऑफिस में 3 घंटे के लिए बैठो. इसे स्ट्रगल का जाता है.'


डायरेक्टर ने रख दी थी ऐसी शर्त


एक्टर ने आगे बताया, 'मेरा स्ट्रगल भी था. मुझे अपनी फिल्म से निकाल दिया गया, क्योंकि मेरे डायरेक्टर साहब ने मुझसे बोला कि अपनी गर्लफ्रेंड छोड़ दो या ये फिल्म. ये एक मोरल चॉइस थी.' सैफ अली खान ने ये बातें साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म बेखुदी को लेकर बताई थीं. इस मूवी का डायरेक्शन राहुल रवैल ने किया था.


सैफ के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम


कुछ समय बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने Lehren के साथ बातचीत में बताया था कि कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. सैफ ने कहा, 'राहुल को लगता था कि मेरी फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है और मैं काम नहीं करना चाहता हूं.' इसके अलावा सैफ ने ये खुलासा किया कि उनके बारे में अफवाहें भी उड़ी कि वह शराब के नशे में सेट पर आते थे. 


यह भी पढ़ें-What! कीर्ति कुल्हारी ने लिया हेयरकट, बदले लुक को देख फैंस हुए शॉक्ड, बोले- 'ये क्या मजाक है'