Saif Ali Khan On Taimur Career: सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान इस जनरेशन का सबसे पॉपुलर स्टारकिड में से एक है. तैमूर की फोटोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. जब भी वो कहीं जाते हैं तो पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए वहां पहुंच जाते हैं. तैमूर कई बार पैपराजी को पोज भी देते हैं. ज्यादातर स्टार किड्स ने अपने पेरेंट्स की विरासत को आगे बढ़ाया है और फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाने का फैसला लिया है. हालांकि तैूमर के मामले में ये बात सही नहीं होने वाली है. हाल ही में सैफ अली खान ने खुलासा किया है कि तैमूर इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं बल्कि किसी और चीज में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
सैफ अली खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में तैमूर के करियर गोल्स का खुलासा किया है. सैफ ने बताया कि तैमूर अर्जेंटीना जाना चाहते हैं और फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते हैं.
गिटारिस्ट बनना चाहते हैं तैमूर
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने तैमूर के बारे में बात की. सैफ ने कहा- 'तैमूर लीड गिटारिस्ट और फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते हैं.' उन्होंने आगे कहा- तैमूर सक्सेसफुल फुटबॉल प्लेयर बनने के लिए अर्जेटीना जाना चाहते हैं. उसी इंटरव्यू में करीना ने बताया कि टिम टिम मैसी बनना चाहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे. ये साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. 600 करोड़ के बजट में बनीं आदिपुरुष कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा रही थी. अब वह जल्द ही जूनियर एनटीआर की देवारा में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज और श्रीकांत अहम रोल निभाते नजर आए थे.
वहीं करीना की बात करें तो वो हंसल मेहता की द बकिंगम मर्डर में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास कृति सेनन और तब्बू के साथ द क्रू भी हैं. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.