जब सैफ अली खान ने किया था खुलासा, पत्नी करीना कपूर नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस उन्हें लगती हैं सबसे ज्यादा हॉट
सैफ अली खान जब फैंटम का प्रमोशन करने झलक दिखला जा 8 में पहुंचे थे तो करण जौहर ने उनसे पूछा था इडंस्ट्री में सबसे ज्याद हॉट एक्ट्रेस कौन है.
![जब सैफ अली खान ने किया था खुलासा, पत्नी करीना कपूर नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस उन्हें लगती हैं सबसे ज्यादा हॉट Saif Ali Khan Revelation Kareena Kapoor Khan Is Not Hotter Katrina Kaif Is, Read All Details Here जब सैफ अली खान ने किया था खुलासा, पत्नी करीना कपूर नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस उन्हें लगती हैं सबसे ज्यादा हॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/b938be29a63b350ccb7403992bdeb1b3_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान शानदार एक्टर होने के साथ-साथ मस्तमौला इंसान भी हैं. इसी बात का सबूत आज हम आपको इस किस्से को शेयर करके देने जा रहे हैं. मौका था सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम की रिलीज का. ऐसे में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान और कैटरीना कैफ दोनों ही झलक दिखला जा सीजन 8 के सेट पर पहुंचे थे. इस शो में उस दौरान करण जौहर और शाहिद कपूर जज की कुर्सी पर बैठे हुए थे. सैफ अली खान की टांग खींचते हुए करण जौहर ने पूछ लिया कि उन्हें इंडस्ट्री में सबसे हॉट एक्ट्रेस कौन सी लगती हैं. इसके लिए सैफ को करण ने चार ऑप्शन भी दिए, जिसमें कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर का नाम शामिल था.
इस दौरान सैफ अली खान ने कहा कि वो बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल हैं ऐसे में वो जिस एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा हॉट मानते हैं वो कोई और नहीं कैटरीना कैफ हैं. करण (Karan) के साथ-साथ वहां बैठे सभी कंटेस्टेंट जोर-जोर से हंसने लगे. शाहिद कपूर भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए. सैफ से करण जौहर ने फिर से कहा कि कौन है सबसे ज्यादा हॉट क्या वो ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पत्नी करीना कपूर सबसे हॉट नहीं हैं. सैफ से इस बात पर करण जौहर ने नेशनल टीवी पर खूब मजे लिए. बाद में सैफ को सवाल समझ आया और उन्होंने बोला किया. जब करण ने सवाल को रिपीट किया तो कहने लगे उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है.
अंत में एक बार फिर से करण जौहर रीटेक देते हुए सैफ से पूछते हैं कि तुम्हें सबसे ज्यादा हॉट कौन लगता है कैटरीना, करीना, दीपिका, सोनम, प्रियंका. इसका जवाब देते हुए सैफ अली खान कहते हैं कि उनके लिए सबसे ज्यादा हॉट करीना हैं सिर्फ और सिर्फ करीना ही हैं. सैफ अली खान का ये मस्ती भरा अंदाज हर किसी को खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- सपना चौधरी को मां और टीचर से इस वजह से मिला करती थी धमकी, देसी क्वीन ने खुद किया था खुलासा
ये भी पढ़ें:- KBC 14 Registration question 8 : बेहद आसान है 'केबीसी 14' का 8वां सवाल, एक सेकेंड में दे देंगे जवाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)