Flag On Pataudi Palace: सैफ अली खान और करीना कपूर खान हाल ही में अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ पटौदी पैलेस पर वेकेशन एंजॉय करने गए थे. इस दौरान करीना कपूर खान ने एक पोस्ट करते हुए अपने वेकेशन की झलकियां दिखाईं. एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें सैफ अली खान के साथ-साथ उनके खाने की भी झलकियां शामिल थीं. इन तस्वीरों में करीना भी धूप के साथ खाने को एंजॉय करती दिखीं. 


वेकेशन से पोस्ट शेयर करते हुए करीना ने लिखा- 'मक्के की रोटी, सरसों दा साग, अपने बिल्कुल अपने घर के बाग से. यहां कुछ मेरी पसंदीदा चीजें हैं.' करीना की पोस्ट में जहां सैफ अली खान और खाना दिखा तो वहीं एक तस्वीर में पटौदी पैलेस की झलक भी दिखाई दी. इस तस्वीर में सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं लेकिन सबका ध्यान पटौदी पैलेस पर फहरे खास तरह के झंडे पर गया.






पटौदी पैलेस पर लहरा रहा कहां का झंडा?
दरअसल पटौदी पैलेस पर जो झंडा लहरा रहा है वह भारत का नहीं है. आज तक की मानें तो हरा, पीला और ऑरेंज पट्टियों वाला ये झंडा पटौदी स्टेट का है. ये एक रियासत हुआ करती थी जिसे स्थापना 1804 में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान हुई थी. इस स्टेट के पहले शासक नवाब सैफ अली खान के पूर्वज फैज तलब खान था. तलब खान अफगानिस्तान से भारत आए थे.यही वजह है कि पटौदी पैलेस पर आज भी ये झंडा लहरा रहा है.


पटौदी पैलेस में हुई इन फिल्मों की शूटिंग
बता दें कि हाल ही में पटौदी पैलेस, यहां फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग होने को लेकर सुर्खियों में था. इसके अलावा पहले भी यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. जिनमें कैटरीना कैफ और इमराखन खान की फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', आमिर खान और रानी मुखर्जी स्टारर 'मंगल पांडे' भी यहां शूट की गई. आमिर खान की फिल्म फिल्म 'रंग दे बसंती' और शाहरुख खान-प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर जारा' की भी शूटिंग पटौदी पैलेस में हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 19: 'डंकी' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू तो 'सैम बहादुर' पर हुआ असर? बॉक्स ऑफिस पर कम हुई फिल्म का कलेक्शन