नई दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह फिलहाल अपने करियर का मजा ले रहे हैं और समय के साथ-साथ उनका काम भी निखर रहा है. ‘सैक्रेड गेम्स’ की सफलता और समालोचकों द्वारा उनके किरदार की प्रशंसा के बाद अभिनेता ने कहा कि वह आज ‘नयी चीजें सीख रहे हैं.’’


नेटफ्लिक्स धारावाहिक की दूसरी श्रृंखला में पुलिस अधिकारी सरताज सिंह की भूमिका करने जा रहे सैफ ने बताया, ‘‘मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में किसी भी समय से बेहतर स्थिति में हूं और मैंने अब तक जो किया है उससे बेहतर कर रहा हूं. मैं प्रगति का आनंद ले रहा हूं.’’


यही नहीं इस दौरान सैफ ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या जैसे लोगों द्वारा हज़ारों करोड़ का घपला करने को लेकर भी बयान दिया. सैफ ने कहा, "इस तरह का अपराध बहुत ही भयावह है." सैफ ने कहा कि सेलिब्रिटीज को हमेशा से ही सॉफ्ट टार्गेट बनाया जाता है और इस तरह का अपराध करने वाले बच जाते हैं. सैफ ने आगे कहा, "दरअसल, ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए और इन्हें सबक सिखाना चाहिए. हम तो छोटे-मोटे लोग हैं. असल खेल तो कहीं और हो रहा है."

बता दें कि सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म ‘बाजार’ के ट्रेलर जारी होने के अवसर पर बोल रहे थे. इस फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है. इसमें राधिक आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा नजर आने वाले हैं. ‘बाजार’ फिल्म 26 अक्तूबर को सिनेमा घर में प्रदर्शित होगा.