Hrithik Vs. Saif: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने तीन दशक के करियर में सभी प्रकार की फिल्में की हैं. हाल ही में वह 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में दिखाई देंगे. फिल्म में सैफ पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
बता दें फिल्म तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की ही अधिकारिक रिमेक हैं. जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे. सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में स्वीकारा कि वह ऋतिक के फैन हो गए हैं. सैफ ने कहा कि ऋतिक रोशन उनके लंबे और हैंडसम हैं
ऋतिक को कैमरा भी प्यार करता है
HeyUGuys के साथ बातचीत के दौरान सैफ ने कहा कि ऋतिक उन स्टार्स में हैं जिन्हें कैमरा प्यार करता है. वह बहुत अच्छे दिखते हैं और हार्ड वर्किंग हैं. इसी के साथ जब सैफ से लाइफ के वंडर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उत्साह के मामले में आपको बच्चे जैसा होना चाहिए. लेकिन ये दुखद है कि मैं 52 साल का हो गया हूं और लोग एक उम्र के बाद ये सब छोड़ देते हैं. सैफ ने कहा कि एक्टिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपको दिल से बच्चा ही रहना चाहिए.
लाइफ से वंडर खत्म हो गया
साथ ही उन्होंने बताया कि जब पूरी जिंदगी अपनी फिल्में करके ही गुजारी हो तो लाइफ में आश्चर्य जैसा कुछ नहीं रह जाता है. लेकिन जिंदगी में वंडर को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए. सैफ ने कहा कि मेरा धर्म सिनेमा है और वही मेरी नैतिकता है. ये आपको हेल्दी और अनुशासित बनाए रखती है.
मैंने अपने काम को एन्जॉय नहीं किया
सैफ से जब पूछा गया कि आप कभी थके हैं तो इस पर एक्टर ने कहा कि अगर आप कुछ भी बहुत अधिक मात्रा में करते हैं या सही तरीके नहीं करते हैं तो थक जाते हैं और मैं तो बहुत जल्दी बहुत ज्यादा हो जाता है.
एक्टर ने आगे बताया कि मैं हफ्ते की छुट्टी खुद के साथ बिताता हूं तो मेरा उत्साह बनाए रखने में मदद करता है. सैफ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि मैं टीनेज में डिस्ट्रैक्टेड था. हम सभी ने पैसों के लिए काम किया. अब दुखद लगता है कि क्योंकि हमें अपने मजे और रोमांच के लिए काम करना चाहिए. मैंने वे फिल्में करने में अपनी मेहनत लगा दी जिसको मैंने एन्जॉय नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
Kanika Mann का Khatron Ke Khiladi 12 के मेकर्स पर फूटा गुस्सा? लगाया ये गंभीर आरोप! जानें पूरा मामला