नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता साफ अली खान तमाम लोगों की तरह कोरोना वायरस के मद्देनज़र लागू हुए लॉकडाउन का घर पर रहकर पालन कर रहे हैं. हालांकि जब उनसे कोई सवाल करता है कि वो लॉकडाउन में कैसे हैं? तो उस वक्त उन्हें प्रवासी मज़दूरों की चिंता होने लगती है और वो सोचते हैं कि मज़दूर किन-किन हालातों से गुज़र रहे हैं.


एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान सैफ ने कहा कि उनके पास हर तरह की सुख सुविधा है. उन्होंने कहा, "सबसे पहले कह दूं कि हमारे पास हर तरह की सुख सुविधा है, इसलिए हर बार जब कोई मुझसे पूछता है कि लॉकडाउन में मैं कैसा हूं? मैं प्रवासी मज़दूरों की चिंता करने लगता हूं कि वो किन-किन हालातों से गुज़र रहे हैं. इसलिए मैं बैठा रहूं और आपको बताऊं कि मैं किस चरह से चिल कर रहा हूं ये थोड़ा खोखला होगा."


सैफ ने आगे कहा, "पर मुझे लगता है कि इस तरह के वक्त में और हर वक्त में खूबसूरतू वहां होती है जहां बेहतरीन किताबें, बेहतरीन संगीत, अच्छी बातचीत, अच्छी सोच और अच्छा खाना होता है."



इस दौरान सैफ ने ये भी बताया कि वो इन दिनों गिटार बजाना सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अच्छा गिटार बजाने वाला बनना चाहते हैं. साथ ही ये भी कहा कि वो खाना बनाना भी सीख रहे हैं और अपने बेटे तैमूर के साथ वक्त गुज़ार रहे हैं. उनका कहना है कि इस वक्त करने को कई चीज़ें हैं.