बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनके पटौदी पैलेस (pataudi palace) का अक्सर जिक्र होता रहता है. सैफ अली अपने परिवार के साथ कई बार इस रॉयल महल में छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते हैं. इस महल में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि सैफ अली खान ने इस महल को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपए चुकाए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होने इस मुद्दे पर खुलकर बात की.


बॉलीवुड बब्बल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पटौदी पैलेस को फिर से खरीदने के बारे में सवाल किया गया तो सैफ अली खान ने कहा कि, दरअसल उन्होंने इस दोबारा खरीदा नही हैं ये एक तरह से पट्टे को मंजूरी देने जैसा था."


सैफ ने कहा कि उनके लिए ये पैसा उनके लिए आसान बात नहीं हैं, वो अपने विशेषाधिकार को समझते हैं." इससे पहले भी मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि "मेरे दादा ने दादी के लिए यह महल 100 साल पहले बनवाया था. वो उस समय के शासक थे, लेकिन बाद में यह खिताब समाप्त कर दिए गए. वो अलग-अलग समय था इसलिए मेरे पिता ने उसे किराए पर दे दिया. फ्रांसिस और अमन, जिन्होंने महल में एक होटल चलाया, संपत्ति की अच्छी देखभाल की और वो परिवार की तरह थे. मेरी मां (शर्मिला टैगोर) के पास यहां पर एक कॉटेज है और वह बड़े ही आराम से रहती हैं. संपत्ति नीमराना होटल्स को लीज पर दी गई थी, लेकिन पिता की मृत्यु के बाद मैंने इसे वापस लेने की इच्छा महसूस की. तो जब मुझे मौका मिला, तो मैंने लीज को खत्म कर दिया, उसे पैसे दिए और घर का कब्जा वापस ले लिया."



सैफ अली खान इन दिनों अपनी कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नाडीज़ और यामी गौतम ने भी काम किया है. सैफ इस फिल्म के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ अभिनेता अर्जुन कपूर भी मौजदू थे.  


ये भी पढे़ं-


Malaika Arora ने Arjun Kapoor पर लुटाया अपना प्यार, फैंस को जमकर पसंद आ रही है वीडियो


Story of 'Sidnaaz' | Sidharth Shukla की मौत के बाद Shehnaaz Gill के साथ रिलीज होगा ये गाना