Saif Ali Khan On His Films: फिल्मी करियर को लेकर बोले सैफ अली खान, कई बार रहा हूं बेकार फिल्मों का हिस्सा..
Saif Ali Khan On His Films: सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि वो कई बुरी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं जो काफी दर्दनाक था.
Saif Ali Khan On His Films: सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं और फिल्म को लेकर अर्ली रिव्यूज भी सामने आने लगे हैं. फिल्म में सैफ की भूमिका को काफी दमदार बताया जा रहा है. अपने लगभग तीन दशक लंबे करियर में हर तरह की फिल्मों में दिखाई दिए हैं, और इस हफ्ते, वह एक्शन-थ्रिलर विक्रम वेधा में एक पुलिस वाले के रूप में दिखाई देंगे.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने स्वीकार किया कि जब आप अपने पूरे जीवन में फिल्मों में काम करते रहे हैं तो एक्साइटमेंट खत्म हो जाना काफी आसान है. लेकिन, उन्होंने कहा, कड़ी मेहनत के बावजूद उस एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है. इतना ही उन्होंने ऋतिक को खुद से भी 'लंबा और ज्यादा हैंडसम' बताया.
ऋतिक काफी हैंडमस हैं..
उन्होंने कहा, "वह उन सितारों में से एक हैं जिन्हें कैमरा पसंद करता है, वह बहुत अच्छा दिखते हैं, और बहुत मेहनती हैं, और मैं बस बने रहना चाहता था." सैफ ने कहा, “आपको बच्चों जैसा होना चाहिए और वह उत्साह होना चाहिए. यह दुख की बात है... मैं 52 वर्ष का हूं, और लोग एक निश्चित उम्र के बाद लोग काम छोड़ देते हैं… अभिनय निश्चित रूप से उन व्यवसायों में से एक है जहां आपको दिल से युवा होना है. मेरा धर्म सिनेमा है, और मेरे कहने का मतलब यह है कि यह मेरी नैतिकता भी है... यह आपको अनुशासित, स्वस्थ रखता है...'
View this post on Instagram
कई बुरी फिल्मों का रहा हूं हिस्सा
उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा से ही काफी डिस्ट्रेक्टेड रहा हूं और बतौर टीनएजर भी मैं ऐसा ही था जो कि काफी खराब भी हो सकता है. हम सब पैसों के लिए काम करते हैं, हम सभी कभी ये तो कभी वो काम करते हैं. लेकिन असल में तो काम को मजे और एक्साइटमेंट के साथ करना चाहिए. कई बार मैंने ऐसे फिल्मों में काम करने को भी इंजॉय करने की कोशिश की है जिनमें मुझे बिल्कुल मजा नहीं आता था और ये काफी पेनफुल होता है.''
बता दें कि विक्रम वेधा का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया है, जिन्होंने मूल फिल्म का निर्देशन भी किया था, जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन ने अभिनय किया था. 2019 के वॉर के बाद यह ऋतिक की पहली फिल्म है, और बंटी और बबली 2 के बाद सैफ की पहली फिल्म है. रीमेक में राधिका आप्टे, योगिता बिहानी और रोहित सराफ भी हैं. विक्रम वेधा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Kanika Mann का Khatron Ke Khiladi 12 के मेकर्स पर फूटा गुस्सा? लगाया ये गंभीर आरोप! जानें पूरा मामला