Saif Ali Khan Angry On Paparazzi: सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के रॉयल कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं. हर स्टार्स की तरह सैफ और करीना की तस्वीरें भी क्लिक करने के लिए पैपराजी के बीच होड़ लगी रहती है, लेकिन इस वजह से कई बार सैफ नाराज हो चुके हैं और पैपराजी को डांट लगा चुके हैं. इस बार भी एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने पैपराजी को जमकर डांट लगाई है. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ पैपराजी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अपने छोटे बेटे जेह का हाथ पकड़कर स्टेडियम से बाहर आते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पैपराजी उनकी फोटोज़ क्लिक करने लगते हैं. लेकिन सैफ को ये चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई और फिर वो पैपराजी पर भड़क जाते हैं.


इस दौरान सैफ अली खान कहते हैं कि- एक सेकंड भाईसाहब पहले थोड़ी लाइट कम कीजिए...यहां बच्चे लोग फुटबॉल खेल रहे हैं और आप लोग इसको फिल्म इवेंट मत बनाइए. बता दें कि, सैफ अली खान और करीना कपूर स्टेडियम पहुंचे थे जहां उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह फुटबॉल खेल रहे थे.  



सैफ-करीना का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे. इसमें एक्टर ने रावण का किरदार निभाया था. फिल्म ने सैफ के किरदार को काफी पसंद किया गया था. वहीं, करीना की बात करें तो वो आखिरी बार वेब सीरीज 'जाने जान' में नजर आई थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस अब जल्द ही हंसल मेहता की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi ने अपने पिता का सरनेम 'तिवारी' से बदलकर क्यों किया था 'त्रिपाठी'? एक्टर ने वजह का खुलासा करते हुए सुनाया मजेदार किस्सा