सैफ अली खान ने शेयर किया अपना #MeToo, कहा- यौन नहीं लेकिन हुआ था शोषण
#MeToo: ऐसा माना जाता है कि स्टार किड्स को इस प्रकार के शोषण का सामना नहीं करता पड़ता लेकिन अब छोटे नवाब सैफ अली खान ने अपने साथ हुए शोषण को लेकर खुलासा किया है.
मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की लहर है. एक के बाद एक बॉलीवुड के कई नामी चेहरे सामने आ रहे हैं और अपने साथ हुए शोषण और यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि स्टार किड्स को इस प्रकार के शोषण का सामना नहीं करता पड़ता लेकिन अब छोटे नवाब सैफ अली खान ने अपने साथ हुए शोषण को लेकर खुलासा किया है.
सैफ ने बताया, 'मैं आज से 25 साल पहले शोषण को शिकार हुआ था लेकिन वो सेक्शुअल हैरेसमेंट नहीं था. उस वक्त मेरे साथ जो हुआ उसे लेकर मैं आज भी गुस्सा हूं.' सैफ ने आगे कहा, 'ज्यादातर लोग दूसे व्यक्ति का दर्द नहीं समझते. मैं अपने साथ हुए उस अनुभव के बारे में इस लिए बात नहीं करना चाहता क्योंकि आज ये महत्वपूर्ण नहीं है. आज हमें महिलाओं और उनके दर्द को सुनने की जरूरत है. हालांकि जब कभी मुझे वो वाकया याद आता है मैं आज भी गुस्सा हो जाता हूं.'
वकील ने कहा- आलोक नाथ के मानहानि के मामले से विनता नंदा नहीं डरने वाली
इस मूवमेंट पर करते हुए सैफ ने कहा कि लोगों के अधिकारों का हनन हुआ और आज वो इंसाफ चाहते हैं. जो भी हो रहा है वो बहुत अच्छा है, इससे आपको ये भाव आता है कि कुछ समाज में कुछ बदलाव हो रहा है.
इन कलाकारों पर लग चुके हैं आरोप
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाए जाने के बाद से #MeToo कैम्पेन ने सही मायने में भारत में दस्तक दी. तनुश्री के बाद एक एक कर कई बड़े सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा चुके हैं. इनमें सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. हालांकि कई कलाकारों ने आगे आकर खुद पर लगाए गए इल्ज़ामों के गलत बताया है. वहीं कई लोगों ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.