छोटे नवाब की बहन सबा पटौदी ने शेयर की एक बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए फोटो, फैंस बोले- 'बहुत कंफ्यूजन है, सैफ, तैमूर या इब्राहिम कौन है ये?'
Saba Pataudi Post: सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर एक बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं.
Guess Who: सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी फैमिली मेंबर्स की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कई बार सभी की बचपन की फोटोज शेयर करती हैं जिसे देखकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. आज सुबह भी सबा ने एक बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर फैंस को समझ नहीं आ रहा है आखिर ये हैं कौन.
सबा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक बच्चा रस्ट कलर का कुर्ता और व्हाइट कलर का पजामा पहनकर क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है. फोटो में वो बच्चा बहुत क्यूट लग रहा है. सबा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्रिकेट... ये करियर च्वाइस हो सकती थी. आप क्या सोचते हो? कोई अनुमान है कि ये बच्चा कौन है?
फैंस ने किए कमेंट
सबा के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-बहुत कंफ्यूजन है. कौन है ये सैफ सर, इब्राहिम या तैमूर. वहीं दूसरे ने लिखा-बहुत क्यूट है और ये टिम की तरह लग रहा है. एक फैन ने लिखा-स्टार बनने के लिए ही पैदा हुए हैं. क्रॉक्स देखो, इब्राहिम लग रहे हैं. सबा के इस पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं ये छोटे नवाब
फोटो में ये बच्चा जो क्रिकेट खेल रहा है ये कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान का बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान है. इब्राहिम की शक्ल अपने पापा सैफ अली खान से बहुत मिलती है. अपने यंग डेज में सैफ अली खान बिल्कुल ही इब्राहिम की तरह दिखते थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इब्राहिम अली खान ने अभी तक एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा है. उन्होंने करण जौहर को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्ट किया था. इब्राहिम के एक्टिंग डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इब्राहिम ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है.
ये भी पढ़ें: Ranbir kapoor ने झुककर दिया सम्मान तो जीतेंद्र ने 'एनिमल' एक्टर पर लुटाया प्यार, पहले गले लगाया फिर गाल पर किया किस