Taimur Jehangir Photos: पार्क में झूला झूलते दिखे सैफ-करीना के लाडले जेह, तैमूर ने ऐसे की मस्ती, फोटोज पर फैंस ने खूब लुटाया प्यार
Kareena Kapoor Children Unseen Photo: सबा अली खान ने भाई सैफ अली खान के दोनों बेटों की अनसीन फोटोज पोस्ट की है जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
![Taimur Jehangir Photos: पार्क में झूला झूलते दिखे सैफ-करीना के लाडले जेह, तैमूर ने ऐसे की मस्ती, फोटोज पर फैंस ने खूब लुटाया प्यार Saif Ali Khan sister Saba Ali Khan shares photos of her nephews Taimur Ali Khan Jehangir Ali Khan see here Taimur Jehangir Photos: पार्क में झूला झूलते दिखे सैफ-करीना के लाडले जेह, तैमूर ने ऐसे की मस्ती, फोटोज पर फैंस ने खूब लुटाया प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/9f3451a3d410dc3f00b4d1db5216435f1674900259689612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Children Unseen Photos: सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद अक्सर भतीजे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. अब उन्होंने दोनों भतीजों की अनसीन फोटोज की झलक दिखाई है, जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. तैमूर और जहांगीर यानी जेह की ये फोटोज तब की है जब दोनों मां करीना कपूर के साथ यूरोप वेकेशन पर गए थे.
सबा ने शेयर की तैमूर और जेह की अनसीन फोटोज
सबा अली खान ने पहली फोटो तैमूरी अली खान की शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि तैमूर पेड़ पर चढ़कर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वही, दूसरी फोटो में जेह पार्क में झूला झूलते हुए दिख रहे हैं. विंटर क्लॉथ्स में वह बेहद क्यूट लग रहे हैं. तैमूर व्हाइट हुडी और ब्लैक पैंट्स पहने हुए दिख रहे हैं. वहीं, जेह ने ब्लैक जैकेट और ब्लू पैंट्स पहने हैं. इसके अलावा वह मैचिंग कलर के बूट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
दोनों भाइयों पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार
सबा अली खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मेरे दोनों बच्चों के बीच उम्र का कितना फासला है'. दोनों स्टारकिड्स की तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दो साल'. दूसरे ने कमेंट किया, 'मेरे क्यूटीज'. इसके अलावा यूजर्स ने तैमूर और जेह को अडोरेबल और स्वीट कहा है.
बता दें कि जहांगीर इस साल 21 फरवरी को 2 साल के हो जाएंगे. उनके बड़े भाई तैमूर पिछले साल दिसंबर में 6 साल के हुए हैं. दोनों भाइयों ने लंदन में पैरेंट्स सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.
सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्में
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया. वहीं, सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें वह प्रभास , कृति सैनन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan की 'पठान' का नाम बदलना चाहती हैं कंगना रनौत, बोलीं- 'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)