Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब खानदान के शहजादे यानी सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया लहजे की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनका ये विटी अंदाज तब और खुलकर सामने आता है जब वो अपने फैंस से घिरे होते हैं. उनके हालिया वायरल वीडियो में उनका ऐसा ही अंदाज दिख रहा है जिसे देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे.


इस वीडियो में वो अपने फैंस से ये भी कहते दिख रहे हैं कि उनके पास रुपये नहीं हैं और उन्हें पापा को कॉल करना चाहिए. ये पूरी बात के बीच वो हिंदू श्रद्धालुओं के साथ फोटो खिंचवाते और जय श्रीराम के नारे भी लगाते नजर आ रहे हैं.






क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में इब्राहिम अली खान जिम के लिए तैयार दिख रहे हैं. इसी बीच उन्हें उनके फैंस उन्हें घेरकर फोटो खिंचवाने की जिद करते नजर आ रहे हैं. वो अपने फैंस की इस जिद को पूरा करते हुए कहते हैं कि- पहले एक आए, फिर दो और आज तो तीन लोग आ गए हैं. ये बात वो उन फैंस के लिए बोल रहे थे जो उनसे दान मांग रहे थे.


इब्राहिम ने लगाए जय श्रीराम के नारे
इस बीच सामने मौजूद उनके फैंस उनसे जय श्रीराम कहते हैं जिसके बाद इब्राहिम भी उन्हें जवाब देते हुए जय श्रीराम के नारे कई बार लगाते हैं. 




वीडियो का सबसे मजेदार पार्ट
इस बीच जब इब्राहिम गाड़ी में बैठते हैं तो सामने से कोई उनसे कैश मांगते नजर आता है. वो किसी को 50 की नोट देते हैं. इसके बाद सामने से कोई फैन बोलता है कि साहब 5 रुपये में गरीबों का क्या हो जाएगा साहब. इसके जवाब में इब्राहिम अपने मजाकिया अंदाज में बोलते दिख रहे हैं- '5 रुपये में तो कुछ नहीं होगा, लेकिन होना भी तो चाहिए ना पास में'.




इस बीच सामने से एक आवाज आती है कि -'पापा बहुत दिलदार हैं आपके'. इसके जवाब में इब्राहिम कहते हैं- 'तो पापा को फोन करो ना'. इसके बाद वो जय श्रीराम के नारे को और तेजी से बोलते हुए अपनी एक फैन से कहते हैं - 'लव यू मैडम'. 


इब्राहिम अली खान का वर्कफ्रंट
ऐसी खबरें हैं कि इब्राहिम खान बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म सरजमीं पर नजर आ सकते हैं. खबरें हैं कि फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरानी के बेटी कायोज ईरानी करेंगी.


और पढ़ें: इंडिया में बॉलीवुड को मात देने वाली साल 2024 की 5 हॉलीवुड फिल्में