Ibrahim Ali Khan Debut Film: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में खबर आई कि इब्राहिम भी पिता सैफ की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला किया है और वह बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. प्रोड्यूसर करण जौहर उनकी पहली मूवी को प्रोड्यूस करेंगे. अब इब्राहिम की इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.


मेकर्स ने तय किया फिल्म का टाइटल


IndiaToday.in को सोर्स ने बताया कि इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म का टाइटल सरजमीन होगा. ये एक इमोशनल-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें इब्राहिम महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे. 24 फरवरी के आसपास ये मूवी फ्लोर पर जा सकती है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और मेकर्स फिल्म की शूटिंग करने की तैयारी कर रहे हैं.


फिल्म में काजोल भी आएंगी नजर


इब्राहिम अली खान की इस फिल्म में काजोल भी नजर आएंगी, जो पृथ्वीराज के अपोजिट दिखेंगी. मालूम हो कि इब्राहिम और उनकी बहन सारा अली खान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. दोनों के बीच बहुत प्यार हैं. दोनों को साथ में कई बार फन करते हुए देखा जा चुका है.


सारा अली खान ने इस फिल्म से किया डेब्यू


बताते चलें कि सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनकी जोड़ी दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी. इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के साथ सिम्बा फिल्म में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. सारा और इब्राहिम अली खान सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं. अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने  साल 2012 में करीना कपूर से शादी रचाई है.


सैफ अली खान इन दिनों अपनी नई फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह प्रभास, सनी सिंह और कृति सैनन के साथ नजर आएंगे. ये मूवी इस साल जून के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके निर्देशक ओम राउत हैं.


यह भी पढ़ें-Valentine Week: इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के लिप लॉक सीन पर मच गया था बवाल, फैंस भी हो गए थे हैरान, OTT पर देखें ये फिल्म