Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस में ये FIR सैफ अली खान, करीना कपूर या फिर परिवार के किसी सदस्य ने नहीं दर्ज कराई बल्कि उनके स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप ने दर्ज कराई है.
एलियाना की स्टेटमेंट से ये बात सामने आई है कि हमलावर ने धमकी दी, एक करोड़ मांगे और उसके बाद सैफ पर हेक्सा ब्लेड से लगातार वार किया. सैफ-करीना के घर एलियाना फिलिप पिछले चार साल से काम कर रही है.
सैफ पर बीती रात हमला हुआ. इसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे थे. करीना कपूर कहां थीं? घर में कितने लोग थे? किसने बीच-बचाव किया? सैफ को चोट कैसे लगी? हमलावर किस मकसद से घर में घुसा था? FIR कॉपी से सारी चीजें साफ हो गई हैं.
पढ़ें FIR की पूरी कॉपी
FIR के मुताबिक
मैं पिछले 04 वर्षों से एक्टर सैफ अली खान के घर पर स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हूं. मैं सैफ अली खान के छोटे बेटे जहागीर उर्फ जय बाबा उम्र 04 वर्ष इसकी देखभाल का काम कर रही हूं. सैफ अली खान के पांचवीं मंजिल पर 03 कमरे हैं और सैफ सर और करीना उनमें से एक में रहते हैं. दूसरे कमरे में तैमूर और उसकी देखभाल के लिए गौता नसे भी है. इसके अलावा, जयबाबा को तीसरे कमरे में रहते हैं और जूनू और मैं उनकी देखभाल कर रहे हैं. जुनु एक आया का भी काम करती है.
दिनांक 15/01/2025 को रात्रि लगभग 11.00 बजे जयबाबा को खाना खिलाकर सुला दिया जिसके बाद जुनू और मैं बिस्तर के नीचे सो गये. 16/01/2025 को मैं लगभग 02.00 बजे सुबह उठी और कुछ आवाज से जाग गई. मैं नींद से उठकर बैठ गई. उस समय बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और बाथरूम की लाइट जल रही थी. फिर मैंने सोचा कि करीना मैडम जयबाबा से मिलने आई होंगी और फिर सो गई. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. इसलिए मैं बाथरूम के दरवाज़े पर किसी की परछाईं देखी. इसलिए जब मैं झुककर यह देखने की कोशिश कर रहा था कि बाथरूम में कौन है, तो एक इंसान बाथरूम से बाहर आया और जयबाबा के बिस्तर के पास जाने लगा. यह देख कर मैं जल्दी से उठ कर जयबाबा के पास गई तो उन्होंने अपनी उंगली उठाकर हिंदी में कहा "कोई आवाज़ नहीं",
उसी समय जयबाबा की नैनी जुनु भी नींद से जाग गईं. यह देख उस इंसान ने उसे भी धमकाते हुए कहा कि नो आवाज, नो आवाज. उस समय, जब मैं जयबाबा को उठाने गई, तो वह अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ और दाहिने हाथ में एक लंबा पतला हेक्सा ब्लेड लेकर मेरी ओर दौड़ा. हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर हेक्सा ब्लेड से वार करने की कोशिश की.
जब मैंने हाथ आगे बढ़ाकर उन चारों को बचाने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर चोट लग गई. उस वक्त मैंने उससे पूछा "तुम्हें क्या चाहिए" तो उसने कहा "पैसों की जरूरत है, मैंने पूछा कितने." फिर उसने अंग्रेजी में कहा "एक करोड़"
उसी समय जुनू मौका पाकर चिल्लाता हुई कमरे से बाहर भागी. सैफ सर और कनीना मैडम उनकी आवाज सुनते ही एक साथ दौड़ते हुए आ गए. जब सैफ सर ने पूछा कि वह कौन है, वह क्या चाहता है, तो उसने अपने हाथ में एक लकड़ी की वस्तु और एक हेक्सा ब्लेड से सैफ पर हमला किया.
उसी समय जब गीता अंदर आई, तो उसने उस पर भी हमला कर दिया हम सभी कमरे से बाहर भागे और कमरे का दरवाज़ा खींचा और फिर हम सभी उसके पास भागे. आवाज सुनकर सो रहे रमेश, हरि, रामू व पासवान बाहर आये, तो हम उसे लेकर दोबारा कमरे में गये तो कमरे का दरवाजा खुला था.
उक्त घटना में सैफ सर को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बाईं ओर और बाएं हाथ की कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उससे खून निकल रहा था. गीला की दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें हैं.
इस्मा का विवरण इस प्रकार है जिसने जय बाबा के कमरे में मेरे साथ-साथ सैफ सर और गीता पर हमला किया:
एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष, रंग सांवला, पतला शरीर, ऊंचाई लगभग 3 फीट 5 इंच, गहरे रंग की पैंट और गहरे रंग की शर्ट पहने हुए तथा सिर पर कैंप रखा हुआ है. मैं उसे फिर से पहचान लूंगी.
हालाँकि, आज दिनांक 16/01/2025 को लगभग 02.00 बजे, सैफ सर और करीना मैडम का छोटा बेटा जय बाबा का 04 वर्ष और उनकी नानी जूनू उम्र 30 वर्ष बेडरूम में सो रहे थे, उपरोक्त विवरण के एक अज्ञात व्यक्ति ने जबरन चोरी करने की नियत से वह अनाधिकृत रूप से घर के कमरे में वस्तु एवं हेक्सा ब्लेड जैसे हथियार के साथ घुस गया और मुझसे पैसे की मांग की मेरे पास उनके खिलाफ शिकायत है और कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध है क्योंकि उन्होंने मुझे, जून और सैफ सर को मारा, जो हाथ में एक उपकरण लेकर वहां आए और हमें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें
Saif Ali Khan Attacked: अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान? डॉक्टर ने किया खुलासा
हमले के बाद खून से लथपथ हो गए थे सैफ अली खान, बेटे इब्राहिम ऑटो रिक्शा में लेकर भागे थे अस्पताल