नई दिल्ली: अभिनेता इरफान खान आज 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से सिनेमा की दुनिया में शोक की लहर है. तमाम सितारे उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता सैफ अली खान ने भी इरफान को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.


अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा, "मैंने इरफान खान के बारे में हमेशा सोचा है कि शायद वो हमारे वक्त के सबसे अच्छे, सबसे ज्यादा देखने के काबिल और सबसे नैचुरल एक्टर हैं. वो बेहद कम उम्र में चले गए. बहुत बहुत दुखद खबर है. मेरे विचार और दुआएं उनकी पत्नी, बच्चों और परिवार के साथ हैं. ऊपरवाला उनकी रूह को सुकून दे."


आपको बता दें कि इरफान खान को मुंबई के वर्सोवा में मौजूद कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर चुनिंदा लोग ही उनके आखिरी सफर में उनके साथ रह सके. इरफान के सालों पुराने दोस्त तिग्मांशु धूलिया ने उनके जनाज़े को कंधा दिया. मुंबई में इरफान का घर है. उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे हैं.


किस बीमारी से पीड़ीत थे?
इरफान खान 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी से जूझ रहे थे. ये बीमारी बेहद दुर्लभ है और दुनिया में बेहद कम लोगों को ही होती है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये बीमारी क्यों होती है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. इरफान ने 5 मार्च 2018 को इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने सभी चाहने वालों को बताया था कि वो एक गंभीर बीमारी से पीड़ीत हैं और इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. बाद में बीमारी को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों को विराम देने के लिए उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया और जानकारी दी थी कि वो 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी से जूझ रहे हैं.


इरफान खान की मौत की जानकारी देते हुए परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है. जारी बयान में कहा गया, '' 'मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है'. इरफान खान अक्सर इन शब्दों का प्रयोग किया करते थे. साल 2018 में कैंसर से लड़ते समय भी इरफान ने अपने नोट में ये बात कही थी. इरफान खान बेहद कम शब्दों में अपनी बात कहा करते थे और बात करने के लिए आंखों का ज्यादा इस्तेमाल करते थे.''


इन फिल्मों में किया कमाल
यूं तो इरफान जिस फिल्म में भी दिखे, उनके अभिनय से बड़ा परदा गुलज़ार हो गया. लेकिन अगर उनकी चुनिंदा कुछ यादगार फिल्मों पर नज़र डालें तो उनमें पान सिंह तोमर, द लंच बॉक्स, हिंदी मीडियम, पीकू, हासिल, हैदर, लाइफ ऑफ पाई, कारवां, मकबूल, स्लमडॉग मिलिनियर और मदारी हैं. इन फिल्मों में इरफान की अदाकारी हर किसी को पसंद आई. वो लोगों को जिस आसानी से रुला दिया करते थे, उतनी आसानी से उन्हें हंसाने की कला भी आती थी. स्क्रीन पर उनकी एंट्री देखनी हो तो विशाल भारद्वाज की हैदर देखी जा सकती है. इसमें उन्होंने रूहदार का किरदार अदा किया था. उनके आने भर से ही फिल्म का वज़न चार गुना बढ़ जाता है. 


ये भी पढ़ें: 


Irrfan Khan के निधन पर शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि, कहा- दुनिया तेरी आंखों को भी क्या-क्या ना कहे है   


इरफान खान के निधन से परेशान आमिर खान बोले- अपने काम से हमारे जीवन में खुशियां लाने के लिए शुक्रिया