Saif Ali Khan Amrita Singh Love Story: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वह अपने हर किरदार से फैंस को चौंका देते हैं. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा सैफ अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुके हैं. एक्स वाइफ अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ उनकी लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सैफ अली खान पहली डेट के बाद अमृता सिंह के घर पर दो दिनों तक रुके हुए थे.


ऐसे हुई थी सैफ और अमृता की पहली मुलाकात


सैफ और उनकी एक्स वाइफ अमृता की पहली मुलाकात फिल्ममेकर राहुल रवैल द्वारा आयोजित एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. राहुल की अपकमिंग फिल्म से सैफ अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. अमृता के साथ अच्छे रिलेशन की वजह से डायरेक्टर राहुल ने एक्ट्रेस को भी फिल्म की स्टारकास्ट के साथ फोटोशूट के लिए इनवाइट किया था. इस मुलाकात के दौरान अमृता पर सैफ अली खान फिदा हो गए थे. 


अमृता सिंह ने सैफ को अपने घर पर किया इनवाइट 


कुछ सालों पहले सैफ अली खान और अमृता सिंह ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो Rendezvous with Simi Garewal में शिरकत की थी. इस दौरान सैफ ने अमृता सिंह के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की. एक्टर ने चैट शो में बताया कि उन्होंने अमृता को डिनर डेट के लिए इनवाइट किया था, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, 'नहीं, मैं बाहर जाना पसंद नहीं करती हूं, लेकिन आप चाहें तो मेरे घर पर डिनर के लिए आ सकते हैं.' 


अमृता सिंह के घर पर दो दिन रुके थे सैफ


इसके बाद सैफ, अमृता सिंह के घर पहुंच गए थे. वहां पर एक्टर ने अमृता को बिना मेकअप के देखा और वह उनकी खूबसूरती देख हैरान रह गए थे. अमृता सिंह के घर पर सैफ 2 दिनों तक रुके थे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे से जानने की कोशिश की थी. हालांकि, एक छत के नीचे रहते हुए भी दोनों अलग-अलग कमरे में सोते थे.


सैफ ने 21 की उम्र में रचा ली थी 33 की अमृता संग शादी
 
मालूम हो कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह  (Amrita Singh) के साथ साल 1991 में शादी रचाई थी. उस वक्त दोनों की उम्र में 12 साल का गैप था. सैफ 21 के साथ थे, तो अमृता 33 साल की. हालांकि, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और फिर सैफ-अमृता ने साल 2004 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए, जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.


यह भी पढ़ें-Armaan Malik के बेटे चिरायु ने की स्कूल में चोरी, गुस्से में आग बबूला हुईं Payal Malik ने कर दी चप्पल से पिटाई